लंदन ब्रिज पर चाकू से हुए हमले की जिम्मेदारी IS ने ली, हमलावर को बताया अपना लड़ाका

0
294

लंदन के एक पुल पर कुछ दिनों पहले हुए चाकू से हमले की ज़िम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है और कहा है कि ब्रिटेन में जन्मा हमलावर उनका ही लड़ाका था। हमलावर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अपने पुरखों के क्षेत्र में एक मदरसे की आड़ में आतंकी प्रशिक्षण शिविर स्थापित करना चाहता था। उस्मान खान नाम का एक शख्स शुक्रवार को लंदन की सड़कों पर चाकू से हमला कर दिया था जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी और तीन अन्य जख्मी हुए थे।

आईएस की अपनी समाचार एजेंसी अमाक ने टम-टम और टेलीग्राम ऐप पर प्रकाशित एक पोस्ट के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली है। आईएस ने अपने बयान में कहा, ‘‘लंदन में हमले को अंजाम देने वाला व्यक्ति इस्लामिक स्टेट का लड़ाका था और उसने गठबंधन देशों के नागरिकों को निशाना बनाने की अपील की प्रतिक्रिया में यह हमला किया है।”

आपको बता दें कि चाकू से हमला करने वाले इस लड़ाके को लंदन पुलिस अधिकारियों ने गोली मारकर ढेर कर दिया था। मारे जाने वाले लड़ाके के साथ स्कूल में पढ़ने वाले एक शख्स ने बताया कि उसने मध्य इंग्लैंड के स्टोक-ऑन-ट्रेंट में स्कूल बीच में ही छोड़ दिया था और इसके बाद उन्होंने उसे एक किशोर के तौर पर आईएस के झंडे के साथ प्रचार करते देखा था। हमलावर का परिवार इंग्लैंड में ही रहता है।

स्कॉटलैंड यार्ड के आतंकवाद रोधी पुलिसिंग के प्रमुख सहायक आयुक्त भारतीय मूल के नील बसु ने कहा, ‘‘ यह अहम है कि हम सबने आतंकवाद की खोखली विचारधारा को खारिज कर दिया है और सभी समुदाय यह सुनिश्चित करने के लिए साथ आए हैं कि जो लोग हमें बांटना चाहते हैं, वे कभी कामयाब नहीं होंगे।”

Image Source: Zeenews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here