क्या कांग्रेस जम्मू कश्मीर में गुपकार गठबंधन का हिस्सा है? जानिए इस पर कांग्रेस के नेताओं का क्या है स्टैंड

भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने आज जम्मू कश्मीर में बने गुपकार गठबंधन के बहाने कांग्रेस पार्टी की मुखिया सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधा है। एक तरफ कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस बयान को सिरे से खारिज कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ पार्टी के नेता सलमान खुर्शीद का कुछ और ही कहना है।

0
316

भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने आज जम्मू कश्मीर में बने गुपकार गठबंधन को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने एक के बाद कई ट्वीट करके सोनिया गांधी और राहुल गांधी से यह सवाल पूछा कि क्या कांग्रेस पार्टी इस गठबंधन के साथ है या फिर नहीं? वहीं दूसरी तरफ इस पूरे मामले पर कांग्रेस के नेताओं की राय भी आपस में एक जैसी दिखाई नहीं देती है। कांग्रेस पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का कहना है, “कांग्रेस पीएचईडी में शामिल नहीं है और वह जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद का चुनाव लड़ रही है ताकि भाजपा का जन विरोधी चेहरा बेनकाब हो सके…” हालांकि सुरजेवाला का यह बयान और कांग्रेस के कद्दावर नेता सलमान खुर्शीद का बयान मेल नहीं खाता है

पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद का इस मामले पर कहना है, “मेरी पार्टी ने इस मामले पर एक औपचारिक स्टैंड ले लिया है मुद्दा यह था कि क्या हम स्थानीय चुनावों में हाथ में लाना चाहिए या नहीं? इसलिए उनके साथ आंसर जुड़ा था… उस घोषणा के वैचारिक निहितार्थों की गंभीर चर्चा हुई है।” ऐसे में सवाल अभी भी बरकरार है कि कांग्रेस गुपकार गठबंधन में शामिल है या नहीं है ।

अमित शाह ने कहा है कि मैं गुपकार गुट को कहना चाहता हूं,यह लोग देश के मूड के साथ चलें वरना समाप्त हो जाएंगे, अमित शाह ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए गुपकार गुट के नेताओं तथा कांग्रेस के नेताओं पर करारा हमला बोला गृह मंत्री ने कहा, “गुपकार गैंग ग्लोबल हो रहा है, वे चाहते हैं कि विदेशी ताकतें जम्मू कश्मीर में दखल दे!.. गुपकार गैंग भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करता है! क्या सोनिया जी और राहुल जी गुपकार गैंग के ऐसे कदमों का स्वागत करती है? उन्हें अपना रुख पूरी तरह स्पष्ट कर देना चाहिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here