इसी साल हो सकता है आईपीएल का आयोजन, विदेशी बोर्ड के साथ संपर्क में है BCCI

0
356

कोरोना वायरस ने कई बड़े देशों के आम जनजीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है। दुनिया भर में हाहाकार मचाने वाले इस वायरस ने कई बड़े खेलों पर भी अपना प्रभाव डाला है जिसमें क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी लीग आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) भी शामिल हैं। क्रिकेट फैंस हर साल आईपीएल का बेसब्री से इंतजार करते है लेकिन इस बार कोरोना के चलते आईपीएल को स्थगित करना पड़ा। 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 13वें सीज़न को फ़िलहाल 15 अप्रैल तक टाला गया है। हालांकि कोरोना के कहर को देखते हुए आईपीएल के आयोजन पर अभी भी संकट के बादल मंडरा रहे है।

लेकिन दूसरी ओर बीसीसीआई अभी भी इस बात को लेकर आश्वस्त है कि आईपीएल का 13वें सीज़न का आयोजन जरूर किया जाएगा। इसके अलावा लगातार विदेशी क्रिकेट बोर्डों और आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों के संपर्क में बना हुआ है। द क्विंट की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में बताया ‘बोर्ड आईपीएल के आयोजन को लेकर विदेशी बोर्डों के संपर्क में है और क्रिकेट आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका जैसे अन्य सभी विदेशी बोर्डों को भी देश की मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति और सरकार के निर्देशों की जानकारी दे रहा है।‘

बीसीसीआई की तरफ से ये भी बताया गया है कि इस बात पर भी सहमति बनाई जा रही है कि आईपीएल का आयोजन खाली स्टेडियम में किया जाए। हर स्थिति में विदेशी खिलाडियों को आईपीएल का हिस्सा बनाने के लिए बीसीसीआई विदेशी बोर्ड से आईपीएल को अक्टूबर और नवंबर में कराने पर भी विचार कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here