IPL 13: चेन्नई ने किया जीत से आगाज, पहले ही मुकाबले में मुंबई को 5 विकेट से हराया

चेन्नई ने आईपीएल 2020 के पहले ही मुकाबले में मुंबई को 5 विकेट से हटाकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। CSK की तरफ से रायडू और प्लेसिस ने अर्धशतकीय पारी खेली।

0
416

आबु धाबी के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई को 5 विकेट से हराकर इस लीग में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। इसी के साथ माही की टीम ने आईपीएल 13 का आगाज जीत के साथ किया। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए CSK के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा जिसे CSK ने 4 गेंदे शेष रहते ही हासिल कर लिया।

टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम के सामने रोहित की टीम ने शानदार शुरुआत की। रोहित शर्मा और डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की। मुंबई की तरफ से रोहित 12, डी कॉक 33, सूर्यकुमार 17, सौरभ तिवारी 42, हार्दिक पंड्या 14 और पोलार्ड ने 18 रनों का योगदान दिया और चेन्नई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा। CSK की तरफ से लुंगी एंगीडी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने ये लक्ष्य 19.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया। चेन्नई की ओर से अंबाती रायडू और प्लेसिस ने अर्धशतकीय पारी खेली। रायडू ने 71 और प्लेसिस ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई।

यहाँ देखें स्कोर कार्ड

मुंबई इंडियंस: 162/9 (20)
तिवारी 42, डी कॉक:33
एंगीडी: 38/3

चेन्नई सुपर किंग्स: 166/5 (19.2)
रायडू: 71, प्लेसिस: 58*
पैटिंसन: 27/1

Image Source: Tweeted by @IPL

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here