देश मे बढ़ती महँगाई और आर्थिक मंदी को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ‘बांटो और राज करो की नीति’ देश के लिए ठीक नहीं होगी। देश इस वक्त भयानक आर्थिक मंदी से गुज़र रहा है। इस वक़्त हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे को उठाने से कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकलेगा।
कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान टीएमसी प्रमुख ने कहा कि,- “बेरोजगारी और गरीबी आसमान छू रही है। इस वक्त मुझे नहीं लगता कि हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे को उठाने से कोई सकारात्मक नतीजा निकलेगा।” इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से शांति एवं खुशहाली के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया है।
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, “‘कोई नहीं जानता कि कल क्या होगा। आइए शांति, समृद्धि और एकता के लिए मिलकर काम करें। धार्मिक मामलों पर वक्त लगाने से इच्छित फल नहीं मिलेगा।”
इसके साथ ही तृणमूल नेता ने यह भी दावा किया कि, “देश में उद्योगपति केंद्रीय जांच एजेंसियों, सीबीआई, आयकर (आईटी) विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से डर महसूस कर रहे हैं।”
Image Source: Asianage