INDvsSRI: भारत ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा कर इंदौर के मैदान पर अपना अजय रिकॉर्ड बरकरार रखा। इस जीत के साथ ही भारत ने इस श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है। दूसरे टी-20 में टॉस जीत कर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 142 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 143 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने ये लक्ष्य 17.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।
भारत के लिए ओपनर लोकेश राहुल ने 45, श्रेयस अय्यर ने 34, शिखर धवन ने 32 और विराट कोहली ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली। (INDvsSRI) वहीं टीम इंडिया की तरफ से अगर गेंदबाज़ों की बात करें तो शार्दुल ठाकुर के हाथ 3, नवदीप सैनी और कुलदीप यादव 2-2, बुमराह और वाशिंगटन सुन्दर के हाथ 1-1 सफलता लगी। होल्कर स्टेडियम की बात करें तो इस स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने 9 में से 9 मैचों में जीत हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक आयोजित दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों, पांच वनडे इंटरनेशनल मैचों और दो टेस्ट मुकाबलों में जीत हासिल की है।