कंगारुओं की धरती पर जारी भारतीय टीम का आधे से ज्यादा ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म हो चुका है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज हो जाएगा। पिछली 2 श्रृंखलाओं की बात करें तो एक तरफ जहां वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से बाजी मारी तो वहीं टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए मेजबान टीम को 2-1 से मात दी थी। फिलहाल दोनों टीमों ने अभी तक इस दौरे पर एक दूसरे को बराबर की टक्कर दी है। लेकिन अब भारत का असली इम्तीहान 17 दिसंबर से पहले टेस्ट के साथ शुरु होगा। ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत 4 टेस्ट मुकाबले खेलेगी। पहला टेस्ट एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया इस बार टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया पर भारी पड़ सकती है। क्योंकि पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली भारत लौट आएंगे जबकि रोहित शर्मा और भुवनेश्वर कुमार की कमी भी भारत को खलती नजर आ सकती है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन कर पाने में थोड़ी असफल रही है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 48 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान मात्र 7 टेस्ट मैच ही जीते हैं। लेकिन इस बीच भारत ने तीन टेस्ट मुकाबले ऐसे भी जीते जिसकी यादें आज तक फैंस के दिलों में जिंदा है। आज हम आपको ऑस्ट्रेलिया की धरती पर मिली उन्हीं तीन टेस्ट जीत के बारे में बताने जा रहें है जो टीम इंडिया के साथ हर फैंस के लिए सबसे खास थी।
2003, एडिलेड टेस्ट
साल 2013 में एडिलेड में भारत को मिली जीत को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर मिली सबसे यादगार जीत के लिए जाना जाता है। इस टेस्ट जीत के साथ ही भारत ने 22 साल में ऑस्ट्रेलिया के घर में टेस्ट जीत हासिल की थी। ये जीत इसलिए भी खास थी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया पहली ही पारी में 556 का स्कोर खड़ा कर चुका था। लेकिन इसके बाद राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने वो करिश्मा किया जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी। राहुल द्रविड़ ने पहली पारी में 233 और लक्ष्मण ने 143 की शानदार पारी खेली। जिसके चलते भारत ने पहली पारी में 533 का स्कोर खड़ा कर दिया। इसके बाद अजीत अगरकर के सामने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 196 रनों पर ही सिमट गई। अजीत अगरकर ने 6 विकेट चटकाए। 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दूसरी पारी में राहुल द्रविड़ की 72 रनों की पारी की बदौलत ये मुकाबला 72 रनों से जीत लिया।
2008, पर्थ टेस्ट
2008 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कंगारुओं की धरती पर खेली गई टेस्ट सीरीज काफी विवादस्पदक रही थी। 2008 में पर्थ में मिली भारत की जीत को कई मायनों में यादगार जीत माना जाता है। क्योंकि इस जीत से ठीक एक टेस्ट पहले सिडनी में खराब अंपायरिंग से भारत को हराया गया था। लेकिन इस मुकाबले के बाद पर्थ में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से एक शानदार जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले की पहली पारी में राहुल द्रविंड़ ने 92 रन और आरपी सिंह ने 4 विकेट लिए थे। इसी की बदौलत भारत ने ये मुकाबला 72 रनों से जीत लिया था।
2018, मेलबर्न टेस्ट
2018-19 का भारत ऑस्ट्रेलिया दौरा पिछले कुछ सालों में सबसे सफल दौरा माना जा सकता है। इस दौरे पर भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत का सपना पूरा किया। पिछले दौरे के तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी। इसके बाद मेलबर्न के मैदान पर आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला गया। मेलबर्न टेस्ट में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट 443 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 151 रन पर ऑल आउट हो गयी। भारत ने दोबारा बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। इसके बाद 399 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाई।ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 261 रन पर ऑल आउट हो गयी और भारत ने यह मैच 137 रन से जीत लिया।