Indian Railway ने लॉन्च की बायोमेट्रिक टोकन मशीन, जनरल कोच में हो जाएगी रिजर्वेशन जैसी व्यवस्था

Indian Railway ने अपने यात्रियों के लिए एक विशेष सुविधा शुरू कर दी है। Indian Railway के द्वारा बायोमेट्रिक टोकन मशीन को लॉन्च किया गया है जिसके द्वारा साधारण डिब्बे में भी रिजर्वेशन जैसी व्यवस्था हो जाएगी।

0
554

भारतीय रेलवे समय समय पर अपने यात्रियों के लिए नई नई सेवाएं प्रदान करता रहता है। इस बार भारतीय रेलवे के द्वारा बायोमेट्रिक टोकन मशीन लांच की गई है जिसके माध्यम से और सामान्य डिब्बे में भी रिजर्वेशन जैसी व्यवस्था हो जाएगी। अब हर यात्री को अपनी सीट पता होगी और वो वहीं जाकर बैठेगा। इससे यात्री भीड़ भाड़ से भी बच सकेंगे और सामान्य डिब्बे में होने वाली धक्का-मुक्की बंद होगी। साउथ सेंट्रल रेलवे ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर यह मशीन लॉन्च की है। यह ऐसी पहली मशीन है, जिसे रेलवे स्टेशन पर लगाया गया है। इस रेलवे स्टेशन पर लोगों को इस मशीन के बारे में जानकारी दी जा रही है।

कैसे काम करेगी मशीन

यात्रियों को इस मशीन में अपने सफर से जुड़ी पूरी जानकारी देनी होगी और इसमें अपना अंगूठा भी लगाना होगा। इससे मशीन आपकी बायोमेट्रिक डीटेल हासिल करेगी। पूरी जानकारी लेने के बाद मशीन आपको टिकट देगी, जिसमें डिब्बा नंबर और सीरियल नंबर होगा। इसी के आधार पर आप अपने कोच में चढ़ेंगे और अपनी सीट पर बैठेंगे। इससे सीट के लिए होने वाली लड़ाई और धक्का मुक्की बंद होगी। इस व्यवस्था के बाद आप आराम से अपनी सीट पर बैठकर यात्रा कर सकेंगे।

बायोमेट्रिक मशीन से टिकट लेने के बाद यात्रियों को यह बात पता चल जाएगी कि उन्हें किस डिब्बे में किस सीट पर बैठना है? और ये बात पता होने के बाद यात्री बिना लाइन में खड़े हुए अपने डिब्बे में जाकर आराम से बैठ सकेंगे। इसके अलावा इस व्यवस्था के द्वारा अपराधी भी ट्रेन में नहीं कर सकेंगे क्योंकि उनकी सारी डिटेल बायोमेट्रिक माध्यम से रेलवे प्रशासन तक पहुंच चुकी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here