भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली लंबे समय से चर्चाओं में है। क्योंकि वे T20 वर्ल्ड कप, T20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे हैं। विराट कोहली 19 सितंबर से आईपीएल के दूसरे सीजन में उतरने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में अभी तक आरसीबी के लिए एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान जैसे मुल्क के 3 खिलाड़ी इस ट्रॉफी को जीत चुके हैं। हालांकि विराट कोहली आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 38 की औसत से अब तक लगभग 5056 रन बना चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ क्रिस गेल इस बार किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल रहे हैं। वहीं तीसरे खिलाड़ी एबी डी विलियर्स को भी इन दोनों खिलाड़ियों की तरह आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार है।
वहीं दूसरी तरफ आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाड़ी अब आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं। लेकिन उनके भी तीन खिलाड़ी खिताब जीत चुके हैं। 2008 में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर, कामरान अकमल और यूनुस खान राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। राजस्थान ने तब टी20 लीग का खिताब भी जीता था। सोहेल तनवीर ने सीजन में तब सबसे अधिक विकेट भी लिए थे। उन्होंने 11 मैच में 12 की औसत से 22 विकेट झटके थे। 14 रन देकर 6 विकेट उनके सबसे बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक है। पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, मोहम्मद आसिफ, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, सलमान बट, शोएब अख्तर, उमर गुल और मिस्बाह उल हक भी 2008 में आईपीएल में उतरे थे। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों के टी20 लीग में खेलने पर रोक लगा दी गई। 2008 के मुंबई बम ब्लास्ट में पाकिस्तान का नाम सामने के बाद ऐसा किया गया था।