15 अगस्त 2020 को भारत अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस पर जहां भारत में विशेष तैयारी की जा रही है तो वहीं इस बार 15 अगस्त की गूंज अमेरिका में भी सुनाई देगी। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर पर पहली बार इस साल 15 अगस्त को भारतीय तिरंगा झंडा लहराएगा।
भारत के इतिहास में ये पहली बार होगा जब उसका राष्ट्रीय ध्वज किसी देश के ऐसे गौरवशाली स्थान पर लगाया जाएगा। अमेरिका के न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में रहने वाले भारतीयों के संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआइए) ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। FIA के इस कार्यक्रम में भारत के काउंसिल जनरल रणधीर जायसवाल गेस्ट ऑफ़ ऑनर होंगे।
FIA के लिए इस बार ये क्षण इसलिए भी ऐतिहासिक रहेगा क्योंकि वह इस साल अपना 50वां स्थापना दिवस मना रहा है। टाइम्स स्क्वायर के अलावा अमेरिका की कई जगहों पर 15 अगस्त का जश्न मनाया जाएगा। एफआइए की ओर से एक बयान में कहा गया है कि टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा फहराए जाने के साथ ही हर साल की तरह इस बार भी 14 अगस्त को एम्पायर स्टेट बिल्डिंग को नारंगी, सफेद और हरे रंग की लाइटों से रोशन किया जाएगा।