मयंक अग्रवाल का बड़ा धमाका, दोहरे शतक के साथ तोड़ डाला डॉन ब्रैडमैन का बड़ा रिकॉर्ड

0
357

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के नाम रहा। मयंक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक लगाया। भारत के ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल अपने दोहरे शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन से भी आगे निकल गए। बता दें कि मयंक ने अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक छक्के के साथ पूरा किया। मयंक ने अपनी टेस्ट की 11वीं पारी में करियर का दूसरा शतक पूरा क़िया।

मयंक ने 12वीं पारी तक जाते-जाते दो दोहरे शतक लगा लिए हैं, जबकि ब्रैडमैन ने दो दोहरे शतकों के लिए 13 पारियों तक का समय लिया था। ब्रैडमैन ने अपने इन दो दोहरे शतक में से एक को तिहरे शतक में भी तब्दील किया था। तब ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 334 रनों की पारी खेली थी।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 2 दोहरे शतक लगाने के मामले में भारत के ही विनोद कांबली पहले स्थान पर है। विनोद कांबली ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआती 5 पारियों में ही 2 दोहरे शतक जड़ दिए थे।

Image Source: Tweeted by @mayankcricket

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here