इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने पारी और 130 रनों से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में टीम इंडिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है। पहले टेस्ट को अपने नाम करने के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो गयी है। विराट कोहली पारी से सर्वाधिक टेस्ट जीतने वाले वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। विराट ने कप्तान के तौर पर पारी से 10वीं बार टेस्ट जीतने में कामयाबी पाई। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा। धोनी ने 9 बार अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को पारी और रनों से जीत दिलाई थी।
इसके अलावा भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब टीम इंडिया ने लगातार तीसरा मुकाबला 100 रनों के बड़े अंतर से जीता हो। वहीं इस मुकाबले की बात करे तो टॉस जीत कर बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 150 रन ही बना सकी। जवाब में मयंक अग्रवाल की 243 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी 493 रनों पर घोषित कर दी।
इसके बाद भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों के आक्रमण के सामने बांग्लादेश की दूसरी पारी 213 रनों पर ही सिमट गयी। दूसरी पारी में शमी ने 4, अश्विन ने 3, उमेश ने 2 जबकि इशांत ने 1 विकेट हासिल किया।
Image Source: Tweeted by @imVkohli