ब्राजील यात्रा से अपने देश लौटे पीएम मोदी, सफल रहा BRICS सम्मलेन

0
305

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील की राजधानी ब्रासिलिया में आयोजित ब्रिक्स सम्मलेन में हिस्सा लेने के बाद अपने देश वापस लौट आए हैं। BRICS सम्मलेन इस बार भी भारत के नजरिये से काफी सकारात्मक रहा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर पीएम मोदी दुनिया भर के राजनेताओं को लुभा पाने में कामयाब रहे। अपने 2 दिवसीय यात्रा के दौरान मोदी ने BRICS सम्मलेन में भारत की धाक जमाई और एक नए भारत की अनूठी छवि को दुनिया के सामने रखा। ग्लोबल बिज़नेस फोरम के अपने संबोधन में पीएम मोदी ने वैश्विक मंदी का जिक्र भी किया। इसके अलावा अपने संबंधों को मजबूती देने पर ज़ोर देते हुए पीएम मोदी ने दुनिया भर के देशों से सहयोग मांगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये ब्राजील यात्रा कूटनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई। संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने ब्रिक्स देशों के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया और नवाचार के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का आह्वाहन किया।

Image Source: Tweeted by @narendramodi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here