पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आर-पार की लड़ाई करने के मूड में दिखाई दे रही है। लगातार पीएम का अपमान और प्रधानमंत्री के खिलाफ बयान बाजी करने वाली ममता बनर्जी अब वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से भी पीएम का फोटो हटाना चाहती है। बंगाल सरकार ने फैसला लिया है कि अब वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का फोटो होगा। बंगाल सरकार के इस फैसले ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस प्रधानमंत्री पद की गरिमा को नहीं मान रही है। बंगाल में एक अलग निर्भर देश की तरह व्यवहार कर रही है। तृणमूल कांग्रेस यह मानने को तैयार नहीं है कि वह जहाँ पर है वह भारत का ही एक हिस्सा है।
टीएमसी के द्वारा चुनावों के दौरान भी यह मुद्दा उठाया गया था कि प्रधानमंत्री का फोटो वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर क्यों है? टीएमसी ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी। लेकिन अब वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का फोटो लगाना टीएमसी को खूब भा रहा है।बात भी सही है जब सत्ता तृणमूल कांग्रेस के हाथों में है, तो प्रदेश में कुछ भी किया जा सकता है।