बिहार की राजनीति के दिग्गज नेता एवं प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गई है। इस बार ये विवाद सारी मर्यादाएं लांघ चुका है। दरअसल, सुशील मोदी ने तेजस्वी की बहनों पर तंज कसा और पूछा था कि उनकी दो बहनें MBBS हैं फिर कोरोना संक्रमण के दौरान उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गई? उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि ‘तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डाक्टर हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएँ क्यों नहीं ली गईं? यदि राजद नेतृत्व में गरीबों की सेवा के लिए तत्परता और गंभीरता होती, तो अस्पताल शुरू करने के लिए पहले सरकार से अनुमति ली जाती और उसके मानकों का पालन किया जाता।’
तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डाक्टर हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएँ क्यों नहीं ली गईं?
यदि राजद नेतृत्व में गरीबों की सेवा के लिए तत्परता और गंभीरता होती, तो अस्पताल शुरू करने के लिए पहले सरकार से अनुमति ली जाती और उसके मानकों का पालन किया जाता।— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 19, 2021
इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने अभिव्यक्ति की आजादी की आड़ में वरिष्ठ नेता को ऐसे अपशब्द कहें जो राजनीति की मर्यादा से परे हैं। रोहिणी आचार्य ने सुशील मोदी के तंज का पलटवार करते हुए कहा “आज के बाद से मेरा या मेरी बहनों का नाम लिया ना ये लीचर तो मुंह थूर देंगे आकर! भाग यहां से राजस्थानी मेंढक। ई सुशील मोदी थेथर है सुधरेगा नहीं जब तक बिहार की बेटियों से थुरायगा नहीं। खबरदार आज के बाद तू या तेरे भोंपू मेरे या मेरी बहनों के बारे में बोले ना तो समझ लेना, जा कर अपनी सो कॉल्ड प्रोफेसर बीवी (पता है कैसे बनी) से पूछ लेना कि बेटियों से कैसे बात किया जाता है।”