राज कुंद्रा के केस में गहना वशिष्ठ कर सकती हैं बड़ा खुलासा, मुंबई क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए भेजा था समन

अश्लील फिल्म बनाने के मामले में राज कुंद्रा को लगातार गहना वशिष्ठ का समर्थन मिल रहा है। इसी मामले को लेकर अब गहना से मुंबई क्राइम ब्रांच के द्वारा पूछताछ की जाएगी। हालांकि गहना का कहना है कि उन्हें मुंबई क्राइम ब्रांच के द्वारा कोई भी समन नहीं मिला है।

0
725
चित्र साभार: इंस्टाग्राम @gehana_vasisth

अश्लील फिल्मों के मामले में राज कुंद्रा को गहना वशिष्ठ का समर्थन लगातार मिल रहा है। रविवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस मामले में उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा, लेकिन मुंबई से दूर होने के चलते गहना वशिष्ठ पूछताछ के लिए नहीं आ सकीं। आपको बता दें गहना की ओर से कहा गया है कि उन्हें मुंबई क्राइम ब्रांच की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक समन नहीं मिला है। अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार गहना वशिष्ठ ने कहा, ‘मुझे कल देर रात ही मैसेज मिला लेकिन मुझे कोई आधिकारिक समन नहीं भेजा गया है। जैसा कि आप जानते हैं कि मैं मुंबई से बाहर हूं और तुरंत टिकट बुक करना संभव नहीं है। कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी अनिवार्य है। मेरे बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं इसलिए मुझे कुछ दिनों में मुंबई वापस जाने से पहले व्यवस्था करने की जरूरत है। मैं क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से जरूर मिलूंगी और उनके सभी सवालों के जवाब देने के लिए उत्सुक हूं।’

गहना वशिष्ठ ने आगे कहा, ‘जो लड़कियां आज विक्टिम कार्ड खेल रही हैं, उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि एक बार उनका नाम सामने आने के बाद वे मामले में आरोपी बन जाएंगी। और कुछ लोग ऐसे भी हैं इस पूरे मामले में शामिल हैं लेकिन फिर भी आरोप लगा रहे हैं, जो इंटरनेट पर उपलब्ध है। मेरे पास सभी के नाम हैं और मैं एडल्ट इंडस्ट्री में शामिल सभी लोगों के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज करने जा रही हूं। एक व्यक्ति को क्यों निशाना बनाया जाना चाहिए और राज कुंद्रा और मैं दोनों अभी भी मामले में आरोपी हैं, लेकिन दोषी नहीं हैं।’

गहना वशिष्ठ ने कहा है कि जब उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था तब वह पहले ही एडल्ट इंडस्ट्री के बारे में बहुत सारी जानकारी साझा कर चुकी हैं। वह और भी बहुत कुछ साझा करना चाहती हैं। गहना वशिष्ठ ने कहा, ‘जब मैं क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से मिलूंगी तो मैं उन्हें लड़कियों और एडल्ट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के नाम बताऊंगी। इंडस्ट्री में पुरुष और महिला दोनों शामिल हैं और उन नामों को पुलिस के साथ साझा किया जाएगा’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here