लोकसभा से पारित हुआ फैक्टर विनियमन अधिनियम, राज्यसभा शाम 4:00 बजे तक के लिए हुई स्थगित

संंसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही की शुरुआत से पहले सोमवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांंजलि दी गई। राज्यसभा और लोकसभा में आज फिर से विपक्ष ने पेगासस मुद्दे पर हंगामा किया।

0
561

मानसून सत्र की कार्यवाही काफी दिनों की शुरू हो चुकी है। लेकिन अब तक लगभग सभी दिन व्यर्थ गए हैं। क्योंकि विपक्ष के द्वारा लगातार प्रतिदिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा किया गया है।आज लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई के प्रारंभ होने से पहले कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। बताया जा रहा है कि 3 बजे के बाद लोकसभा में कार्यवाही की शुरुआत हुई और चर्चा के बाद फेक्टर विनियमन (संशोधन) विधेयक पारित हो गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी किसानों के समर्थन में आज ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे। उन्होंने कहा कि वो किसानों का संदेश लेकर संसद जा रहे हैं। सरकार को किसानों की आवाज सुननी होगी। सरकार किसानों का हक छीन रही है। उन्हें दबाया जा रहा है।

कृषि कानूनों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया गया है। इनमें रणदीप सुरजेवाला और बीवी श्रीनिवास भी शामिल हैं। सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी सरकार हमारे कांग्रेस नेताओं को इसी तरह हिरासत में लेती रहेगी, मैं तो कहता हूं कि हमें 100 साल के लिए गिरफ्तार कर लीजिए, लेकिन काले कानूनों को वापस लीजिए। लोकसभा में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फैक्‍टर विनियमन (संशोधन) विधेयक पेश किया। लेकिन दूसरी तरफ विपक्षी सांसदों का हंगामा चलता रहा। इसे देखते हुए लोकसभा में अध्‍यक्ष की कुर्सी पर विराजमान रमा देवी ने विपक्ष को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि चर्चा करते तो बिल ठीक से पास होता। ध्‍वनिमत से वित्‍त मंत्री का प्रस्‍ताव पारित हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here