बिहार विधानसभा चुनाव में शिवसेना भी अपनी किस्मत आजमाने जा रही है। शिवसेना ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव की 50 सीटों पर शिवसेना अपने उम्मीदवार उतारेगी। इससे पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि बक्सर की सीट से जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी गुप्तेश्वर पांडे चुनावी मैदान में उतरेंगे लेकिन यह सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में चली गई इस कारण वहां पर गुप्तेश्वर पांडे का नाम नहीं आया। इस पूरे मामले से पहले ही शिवसेना नहीं ऐलान किया था कि उनकी पार्टी का कोई ना कोई उम्मीदवार पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के सामने चुनाव लड़ेगा। इसी बीच बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने अपने 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है जिसमें कई सांसद विधायक और पार्टी के कुछ प्रमुख नेता शामिल है।
शिवसेना को बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने के लिए धनुष बाण का चुनाव चिन्ह नहीं मिलेगा। क्योंकि उससे पहले जेडीयू ने चुनाव आयोग में एक अर्जी दाखिल करके कहा था कि शिवसेना का चुनाव चिन्ह वाले चुनाव चिन्ह से मिलता है। इसीलिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शिवसेना जदयू बिहार में चुनाव लड़ती है तो उससे धनुष बाण के अलावा किसी और चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ना होगा, यदि भविष्य में कभी जेडीयू महाराष्ट्र में चुनाव लड़ना चाहती है तो महाराष्ट्र में जेडीयू के लिए कोई दूसरा चुनाव चिन्ह दिया जायेगा।
शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव बाळासाहेब ठाकरे यांच्या आदेशाने शिवसेनेच्या प्रवक्त्यांनी यादी जाहीर करण्यात आली आहे.
List of official spokespersons, as per instructions from @ShivSena Party President Uddhav Balasaheb Thackeray: pic.twitter.com/BNl2cyJSSu
— Shivsena Communication (@ShivsenaComms) September 8, 2020
शिवसेना ने जिन 20 स्टार प्रचारकों को बिहार विधानसभा चुनाव की कमान सौंपी है वह निम्न है,
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
आदित्य ठाकरे
सुभाष देसाई
संजय राउत
चंद्रकांत खैरे
अनिल देसाई
विनायक राउत
अरविंद सावंत
गुलाबराव पाटिल
राजकुमार बाफना
प्रियंका चतुर्वेदी
राहुल शेवाले
कृपाल तुमाने
सुनील चिटनिस
योगराज शर्मा
कौशलेंद्र शर्मा
विनय शुक्ला
गुलाबचंद दुबे
अखिलेश तिवारी
अशोक तिवारी