बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने अब यह साफ कर दिया है कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनेगी। हालांकि महागठबंधन अपनी सभी रणनीति तैयार कर रहा है कि किसी भी प्रकार से बिहार में महागठबंधन की सरकार बन जाए, जिसके आसार कम ही दिखाई दे रहे हैं ।लेकिन वही आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की एक अहम बैठक होने वाली है। जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार को एनडीए का नेता चुना जा सकता है ।सबसे प्रमुख बात यह है, इस मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस में शामिल होंगे।
बिहार भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी देते हुए कहा, “कल दोपहर 12:30 बजे एनडीए विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास में होगी!… जिसमें पर्यवेक्षक के रुप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उपस्थित होंगे!..भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश की तरफ से उन सभी का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है!…”
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक से पहले चारों घटक दल यानी जनता दल यूनाइटेड,भारतीय जनता पार्टी,हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी के विधायक दलों की अपनी-अपनी बैठकें होंगी। इस बैठक में एनडीए के संभावित नेता के नाम पर चर्चा की जाएगी साथ ही उसके नेतृत्व में सरकार गठन के लिए राज्यपाल को पत्र सौंपा जाएगा!संयुक्त बैठक के बाद चारों दल एक साथ जाकर अपना समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपेंगे।