बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को विजय दिलाने के लिए अमित शाह ने आज पहली वर्चुअल रैली की जिसमें गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “इंदिरा जी अब नहीं रही लेकिन गरीबी वहीं की वहीं रही। प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं वह करते हैं।”
सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह की इस वर्चुअल रैली की लिंक 5600000 लोगों को भेजी गई थी। शाह ने कहा कि कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की ताली-थाली बजाने का विरोध किया लेकिन आज प्रधानमंत्री का विरोध करने के लिए उन्होंने थाली बजाईं।
अमित शाह के भाषण की प्रमुख बातें
- गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव के लक्ष्य को लेकर जो वर्चुअल रैली की उसमें प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों के साथ-साथ उन्होंने विपक्षियों पर निशाना भी साधा। अमित शाह ने कहा कि बिहार की भूमि के महावीर बुद्ध, चाणक्य ने धरती का नेतृत्व किया है और जब भी भारत के लोकतांत्रिक मूल्य हाशिए पर गए हैं तब तब बिहार के जगजीवन राम और जेपी नारायण ने भारत के लोकतंत्र की पुनः स्थापना करने में अपना योगदान दिया है।
- आपातकाल के दौरान जब इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र का गला घोटने का कार्य किया तब जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में बिहार ने सबसे पहले आवाज उठाई।
- अमित शाह ने कहा कि पिछले 70 सालों में लोग कानूनों को हाथ लगाने से डरते थे लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो सरकार बनी है उस सरकार ने धारा 370 और 35 ए को हटाकर कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बना दिया है।
- इससे पूर्व कोई भी व्यक्ति भारत की सरहद में घुस जाता था और हमारे सैनिकों के सर काट लेता था लेकिन पहली बार पुलवामा के जवाब में जो सर्जिकल स्ट्राइक हुई उसने दुनिया को बता दिया कि अमेरिका और इजराइल के बाद अगर कोई भी देश अपनी सीमाओं की सुरक्षा करना जानता है तो उस देश का नाम भारत है।
Image Source: Tweeted by @AmitShah