पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर अब लगातार सियासी बयानबाजी शुरू हो चुकी है आज भारत के गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के कूच में गए और वहां जाकर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा के दौरान सामने खड़ी समर्थकों की भीड़ ने जय श्रीराम के नारे लगाए, वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्री अमित शाह भी ममता बनर्जी पर निशाना साधने से पीछे नहीं रहे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी ने यहां के विकास के लिए कुछ नहीं किया है, बीजेपी की सरकार, मोदी जी के सूत्र सबका साथ-सबका विकास को मानकर चलती है, हम सभी समाजों को, समाज की संस्कृति, भाषा, संगीत, साहित्य को आगे लेकर जाने वाले लोग हैं, इसीलिए धीरे-धीरे पूरा भारत मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा से जुड़ा हुआ है।
मैं आज बंगाल की इस प्रचंड जन मानस के बीच ये कहने आया हूं कि ये #PoribortonYatra किसी मुख्यमंत्री को बदलने की परिवर्तन यात्रा नहीं है, किसी नेता को हराकर दूसरे नेता को लाने का नहीं है,
ये परिवर्तन यात्रा बंगाल की स्थिति में परिवर्तन करने की यात्रा है।
– श्री @AmitShah pic.twitter.com/3IUtyUJbo1
— BJP (@BJP4India) February 11, 2021
चुनाव खत्म होते होते ममता बनर्जी भी बोलेगी जय श्री राम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “बंगाल में ममता बनर्जी गुंडों के दम पर चुनाव जीतती हैं, अगर बंगाल में जय श्री राम नहीं बोलेंगे तो क्या पाकिस्तान में बोलेंगे, चुनाव खत्म होते-होते ममता बनर्जी भी जयश्रीराम बोलेंगी। ममता बनर्जी सिर्फ एक समुदाय का वोट लेने के लिए ऐसा करती है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में हर धर्म का सम्मान होगा।”
Mamata di and TMC govt has ruined the law and order situation. In deaths, Bengal stands at No. 4. In attempted and political murders, it stands at a dubious No. 1.
– Shri @AmitShah#PoribortonYatra pic.twitter.com/T2TmEq9jwZ
— BJP (@BJP4India) February 11, 2021
भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने ममता दीदी पर निशाना साधते हुए कहा, “ममता दीदी मानती है कि गुंडे उन्हें चुनाव जिता देंगे। आपके दंगाप्रमुख गुंडों के सामने मेरा बूथ प्रमुख है। बंगाल की जनता ने इस बार तय कर लिया है कि हम परिवर्तन करके ही रहेंगे। अभी मोदी जी आए थे। उन्होंने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की। लेकिन कोच राजवंशी समाज और अन्य समाज के लोग बताइए कि आपके अकाउंट में 6 हजार रुपए आते हैं कि नहीं? कहां से आएगा, जब ममता दीदी आपके अकाउंट की डिटेल ही नहीं भेजती कहां से आएगा।”