गृह मंत्री अमित शाह ने साधा कांग्रेस पर निशाना, बोले, “वंशवाद की राजनीति के कारण पूरे देश में कांग्रेस का हुआ पतन”

0
218
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4Bengal

आने वाले कुछ समय के बाद ही भारत के पांच प्रमुख राज्यों में चुनाव होने वाले हैं जिनकी घोषणा चुनाव आयोग के द्वारा कर दी गई है भारत के गृह मंत्री अमित शाह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा लगातार इन पांचों प्रदेशों में रैलियां कर रहे हैं जिससे इन पांचों प्रदेशों में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन बेहतर बना रहे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत के गृह मंत्री अमित शाह आज पुंडुचेरी पहुंचे। यहां पहुंचकर अमित शाह ने एक रैली को संबोधित किया और इस रैली से उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। गृह मंत्री अमित शाह ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा, “पुडुचेरी को मॉडल केंद्र शासित राज्य बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 115 से अधिक योजनाएं दीं ताकि समग्र विकास हो सके, लेकिन एक सरकार थी जो कि ओछी राजनीति करना चाहती थी, वे (कांग्रेस सरकार) डरते थे कि अगर केंद्र की परियोजनाएं पुदुचेरी में लोकप्रिय हो गईं तो उनके लिए यह हानिकारक हो सकता है।”

अमित शाह ने कहा, ” उन्होंने परियोजनाओं की अनुमति नहीं दी और तब की नारायणसामी सरकार इसके लिए जिम्मेदार है। इसका नेतृत्व करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने 15,000 करोड़ रुपए की केंद्रीय निधियों से ‘गांधी परिवार को ‘कट मनी दी। कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ रहे हैं, क्योंकि यह वंशवाद की राजनीति के कारण देशभर में अवसान की ओर है।” कोई समर्पित मत्स्य मंत्रालय नहीं होने का दावा करने को लेकर अमित शाह ने राहुल गांधी की आलोचना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो साल पहले ही इसका गठन कर दिया था। उन्होंने वायनाड से सांसद पर निशाना साधते हुए कहा, आप (उस समय) छुट्टी पर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here