गृहमंत्री अमित शाह ने जय श्री राम के नारे लगाकर बंगाल में भरी हुंकार, कहा, चुनाव में अकेली रहेंगी दीदी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल दौरे पर हैं, जहां उन्होंने टीएमसी के पूर्व नेता शुभेंदु अधिकारी को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। साथ ही उन्होंने अपनी जनसभा में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है। बता दें गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में जय श्रीराम के नारे भी जमकर लगाए हैं।

0
581
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4Bengal

केंद्रीय गृह मंत्री आज से बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं अमित शाह ने आज सुबह 10:45 पर सबसे पहले बंगाल में स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की और अपनी प्रसन्नता का इजहार भी किया खबरों के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह ने विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ” मैं उस जगह पर आया हूं जो न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए चेतना जागृत करने की जगह है। स्वामी जी के सिद्धांत आज भी लोगों के मन में बसे हुए हैं।” इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बेलीजुरी गांव में एक किसान के घर पहुंचे। वहां उन्होंने दोपहर का भोजन किया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बंगाल की जनता को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है। अमित शाह ने ममता बनर्जी पर वार करते हुए कहा, “टीएमसी के पूर्व नेता शुभेंदु अधिकारी समेत 9 एमएलए और एक एमपी बीजेपी में शामिल हुए है। अभी चुनाव में कुछ महीने का समय बचा हुआ है और आगे ममता दीदी अकेले रह जाने वाली है। ममता दीदी भाई भतीजावाद को बढ़ावा दे रही है। इसलिए अब बंगाल की जनता उन्हें चुनाव में असलियत दिखाने वाली है। वह कहती है बीजेपी दलबदल का खेल खेलती है। मैं पूछता हूं, क्या आपने कांग्रेस छोड़कर अपनी एक अलग पार्टी बनाई थी, तो क्या वह दलबदल नहीं था?

खबरों के अनुसार गृहमंत्री ने अपने संबोधन में ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए यह भी कहा, “हमारे कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टीएमसी की वजह से अपनी जान गवाई है। टीएमसी अगर हम पर ऐसे ही हमला करते जाएगी। तो हम उतने ही आक्रोश के साथ अपनी जीत की ओर बढ़ते जाएंगे।” बता दे अमित शाह ने अपनी रैली में “जय श्री राम” के जमकर नारे लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने वहां मौजूद जनता से भी जय श्रीराम के नारे लगाने को बोला था।

हम आपको बता दें ममता बनर्जी के खास माने जाने वाले टीएमसी के पूर्व नेता शुभेंदु अधिकारी आज बीजेपी में शामिल हुए हैं, जिनका स्वागत खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिलीप घोष के साथ मिलकर किया था। बता दे कुछ दिनों पहले ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी के पार्टी छोड़ने पर यह बयान दिया था कि वो बरगद का पेड़ है और उन्हें उनके जड़ से कोई भी नहीं हिला सकता है, जिसे पार्टी में रहना है रहे। नहीं रहना है, वह जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here