किसान आंदोलन पर गृहमंत्री अमित शाह ने दिया बड़ा बयान, कहा, “कोई प्रोपेगेंडा देश की एकता को नहीं तोड़ सकता”

भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि अब देश में किसी भी प्रकार का कोई प्रोपेगेंडा देश की एकता को नहीं तोड़ सकता। कई विदेशी हस्तियां भी किसान आंदोलन के जरिए भारत को बदनाम करने का षड्यंत्र रच रही हैं।

0
520
चित्र साभार: ट्विटर @AmitShah

भारत देश में अद्भुत है जहां पर हमें विदेशी ताकतों से भी लड़ना पड़ता है और अपने देश में रहने वाले गद्दारों से भी। विश्व भर में हम एक बड़ी शक्ति के रूप में उभर रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ हमारे ही देश के लोग हमारे देश को घुटनों पर लाने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं। किसान आंदोलन की आड़ में देश में हिंसा की जाती है और उसके बाद सरकार के सामने शर्त रखी जाती है कि सरकार उन आरोपियों के ऊपर किए गए सभी मुकदमों को वापस ले और ट्रैक्टर्स को वापस करें। एक तरफ लोग कहते हैं कि जिन लोगों ने गणतंत्र दिवस पर हिंसा की है उन्हें सजा दी जाए और वहीं दूसरी तरफ कहते हैं कि लोगों को रिहा किया जाए।

किसान आंदोलन पर भारत के गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान आया है। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, “कोई भी प्रॉपेगेंडा देश की एकता को नहीं तोड़ सकता। कोई भी प्रचार भारत को नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने से नहीं रोक सकता है! प्रोपेगेंडा भारत के भाग्य का फैसला नहीं कर सकता है।भारत प्रगति के लिए एकजुट है। “उन्होंने हैशटैग का भी जिक्र किया है! #IndiaAgainstPropaganda

दरअसल हमारे देश के बाहर के कुछ लोग भी हमारे देश को बदनाम करने के लिए किसान आंदोलन का सहारा ले रहे हैं। और हमारे देश के लोग इस मामले को शान समझ कर खुश हो रहे। इस पूरे मामले पर विदेश मंत्रालय ने कहा था, ‘इस तरह के मामलों पर टिप्पणी करने से पहले हम आग्रह करते हैं कि तथ्यों का पता लगाया जाए और मुद्दों की उचित समझ की जाए… भारत की संसद ने पूर्ण बहस और चर्चा के बाद कृषि क्षेत्र से संबंधित सुधारवादी कानून पारित किए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here