जनता अपने प्रतिनिधियों को इसीलिए चुनती है कि संकट में वे प्रतिनिधि जनता के काम आए। लेकिन अगर वही प्रतिनिधि संकट के समय में गायब हो जाए तो देश के लोकतंत्र का क्या होगा? इसी मामले को लेकर दैनिक भास्कर ने उत्तर प्रदेश के सांसदों पर एक सर्वे किया जिसमें कई बड़े खुलासे हुए। सर्वे में यह बात सामने आई कि उत्तर प्रदेश के 80 में से 62 सांसद इस संकट के दौर में अपने लोकसभा क्षेत्र से गायब रहे।
पिछले साल रायबरेली गयी थीं सोनिया
कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गाँधी 22 जनवरी 2020 को आखिरी बार अपने लोकसभा क्षेत्र गयीं थीं। अर्थात पिछले 16 महीनों से सोनिया गाँधी ने अपनी जनता का मुँह नहीं देखा। मैनपुरी से समाजवादी पार्टी के सांसद मुलायम सिंह आखिरी बार 19 अप्रैल 2019 को अपने लोकसभा क्षेत्र में गए थे। यानि 25 महीनों से मैनपुरी के सांसद ने अपनी जनता के चेहरे नहीं देखें हैं।
6 महीने पहले काशी गए थे प्रधानमंत्री
भारत के प्रधानमंत्री और काशी से लोकसभा सांसद नरेंद्र मोदी 6 महीने पहले अपने लोकसभा क्षेत्र बनारस गए थे। हालांकि उसके बाद से लेकर अभी तक उन्होंने कई बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए काशी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। प्रधानमंत्री मोदी का काम का आज इस समय बनारस में पूर्व आईएएस अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा परिषद सदस्य एके शर्मा संभाल रहे हैं।
कोरोना काल में सेलिब्रिटी सांसदों का रिपोर्ट कार्ड
रवि किशन
गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद आखिरी बार 14 मई 2021 को गोरखपुर गए थे। गोरखपुर के सांसद लगातार अपनी जनता के साथ बने रहे हैं। अपने लोकसभा क्षेत्र में लगातार रवि किशन के द्वारा विकास कार्य कराए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के इस कठिन दौर में भी उन्होंने गोरखपुर को अपनी सांसद निधि से 4000000 रूपये दिए हैं, कोविड मरीजों के लिए हेल्पलाइन की शुरूआत करना और बच्चों के लिए कोविड सेंटर का निर्माण कराना उनके कुछ प्रमुख कार्य हैं।
हेमा मालिनी
मथुरा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी भी अपनी जनता के लिए कटिबद्ध होकर कार्य कर रही हैं। आखरी बार हेमा मालिनी अपने लोकसभा क्षेत्र में 28 मार्च 2021 को गयीं थी। हेमा मालिनी के द्वारा अपने लोकसभा क्षेत्र को 7 ऑक्सीजन इन्हैसर दिए गए हैं।
डॉ.महेश चंद्र शर्मा
गौतम बुध नगर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद, पहली मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री और व्यवसाय से चिकित्सक का कार्य करने वाले डॉक्टर महेश चंद शर्मा इस समय अपनी जनता के लिए समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं। अपने लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए ऑक्सीजन कैस्ट्रेटर, बेड तथा अन्य चीजों की व्यवस्था कराने में लोगों का उन्होंने पूरा साथ दिया है। इसके अलावा दूसरे लोगों के कहने पर भी उन्होंने अपने कैलाश अस्पताल में लोगों को भर्ती कराया है।
पांच सांसद हुए लापता
उत्तर प्रदेश के 80 में से 5 सांसदों के लापता होने के पोस्टर दीवारों पर चिपकाए गए थे। इसमें पहला नाम प्रवीण निषाद का है जिन्होंने पहले सपा के टिकट पर चुनाव लड़कर गोरखपुर से भाजपा के प्रत्याशी को हराया था। हाथरस, उन्नाव, कौशांबी और झांसी के सांसद भी अपने क्षेत्र से गायब ही रहते हैं। इसके अलावा मायावती के दो सांसदों से भी वहाँ की जनता काफी परेशान है।
भाजपा के 16 और विपक्ष के दो सांसद हुए कोरोना संक्रमित
इस संक्रमण की चपेट में क्या नेता क्या अभिनेता सभी लोग आए हैं। किसी संक्रमण के कारण भारतीय जनता पार्टी के 16 सांसद संक्रमित हुए और विपक्ष के 3 सांसद भी कोरोना संक्रमित हुए जिनमें अखिलेश यादव, एसटी हसन और बिजनौर से बसपा के सांसद शामिल हैं।