उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही है लगातार उत्तर प्रदेश सरकार आजम खान के अवैध कब्जे वाले स्थानों को खाली करा रही है तो वहीं आजम खान को उमके गुनाहों के कारण कैद खाने में डाल दिया गया है। वहीं खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री को मिलने वाली लोकतंत्र सेनानी पेंशन पर भी रोक लगा दी गई है। यह फैसला उन पर दर्ज आपराधिक मुकदमों के कारण लिया गया है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने इमरजेंसी के दौरान इस पेंशन की शुरुआत की थी। उस समय यह पेंशन 500रूपये थी जबकि अब यह पेंशन करीब 20000 रूपये है।
बुधवार को रामपुर जिले के डीएम ने इस पेंशन को पाने वाले लोगों की एक सूची जारी की थी जिसमें मोहम्मद आजम खान का नाम शामिल नहीं था। जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि मेरे अनुसार उन पर दर्ज आपराधिक मुकदमों के कारण यह फैसला लिया गया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान इमरजेंसी के दौरान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र थे और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। जिस कारण उन्हें यह पेंशन दी जाती है। वर्तमान में आजम खान पर करीब 85 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है और उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार लगातार कई कार्रवाई कर चुकी है।