गोरखपुर किडनैपिंग केस से हिला उत्तर प्रदेश, नाबालिग की कर दी गयी हत्या

पांचवीं में पढ़ने वाला बलराम गुप्ता रविवार दोपहर 12 बजे घर से खाना खाने के बाद दोस्तों के साथ खेलने गया था। लेकिन तीन बजे एक फोन कॉल से पूरा घर हिल गया। पता चला कि उसका अपहरण कर लिया गया है और एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। 14 साल के बलराम गुप्ता के पिता पान की एक छोटी सी दुकान चलाते हैं।

0
468

गोरखपुर | उत्तर प्रदेश में भले ही योगी सरकार अपराधियों को लेकर बेहद सख्त रुख अपना रही है लेकिन फिर भी अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। अभी कानपुर के लैब असिस्टैंट की किडनेपिंग और मर्डर का केस शांत हुआ ही था कि गोरखपुर में भी एक नाबालिग को अगवा कर के मार डाला गया। हालाँकि इस मामले पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब इन आरोपियों पर एनएसए लगाने की तैयारी भी कर ली गई है।

घटना गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल छत्रधारी गांव की है। यहाँ पर नाबालिग को किडनैप कर लिया गया और फिर घरवालों से फिरौती के लिए पहले 1 करोड़ रुपये माँगे गए। इस पर बच्चे का पूरा परिवार सकते में आ गया था। बाद में फिरौती की राशि 50 लाख और फिर 20 लाख रुपये भी माँगी गयी। हालांकि अन्त में किडनैपर्स ने नाबालिग की हत्या कर दी।

इस घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद ही मामले का संज्ञान लिया और सख्त रुख अपनाते हुए पुलिसकर्मियों की जवाब तय करने और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने का आदेश दिया है।

पांचवीं में पढ़ने वाला बलराम गुप्ता रविवार दोपहर 12 बजे घर से खाना खाने के बाद दोस्तों के साथ खेलने गया था। लेकिन तीन बजे एक फोन कॉल से पूरा घर हिल गया। पता चला कि उसका अपहरण कर लिया गया है और एक करोड़ रुपये की फिरौती मांग गई है। 14 साल के बलराम गुप्ता के पिता पान की एक छोटी सी दुकान चलाते हैं। अपहरणकर्ताओं की 1 करोड़ की फिरौती की डिमांड पूरी करना उनके वश के बाहर था। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई और फिर पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई। लेकिन पुलिस के हाथ कुछ ठोस नहीं लग रहा था। आखिर में अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की हत्या कर लाश गांव के पास ही नाले में फेंक दी थी। पुलिस ने बच्चे की लाश बरामद कर ली है। गले में निशान मिले हैं जो इशारा करते हैं कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here