अगर आप अपने handwritten notes को कंप्यूटर या लैपटॉप में save रखना चाहते हैं या फिर Language translation करना चाहते है तो गूगल का ये शानदार फीचर आपकी मदद कर सकता है। Google के ऐप, Google lens के जरिए आप अपने text को बिना कंप्यूटर में टाइप करे कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं।
ये App इसलिए भी खास है क्योंकि इसके जरिए ना सिर्फ नोट्स को कॉपी कर सकते हैं बल्कि किसी भी चीज पर लिखे text को कॉपी करने के साथ ट्रांस्लेट कर सकते हैं। यही नहीं उसे किसी दूसरी भाषा में ट्रांसलेट कर उसका मतलब भी पता कर सकते हैं।
Handwritten text को ऐसे करें copy
पेपर पर लिखे text को copy करने के लिए सबसे पहले Google Lens App डाउनलोड करें। फिर App को open करके फोन को text के ऊपर ले जाएं और इस text की फोटो खींच लें। फोटो खिंचने के बाद text selection का option दिखाई देगा। अब अपने हिसाब से text select करें। इसके बाद copy या copy to computer का option दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें इसके जरिए आप text को computer में copy कर सकते हैं।
स्मार्टफोन से translation के लिए अब आपको text तक type करने की जरूरत नहीं होगी और सामने लिखे text पर केवल फोन का कैमरा पॉइंट करना होगा।
कौन से version पर करेगा काम
डाउनलोड करना होगा लेटेस्ट वर्जन। यह features Android Version 11 व 12 पर चलेगा या फिर उससे ऊपर के लिए उपलब्ध होगा। हालाँकि 10 या उससे नीचे के वर्जन के लिए यह feature कब उपलब्ध होगा उसकी जानकारी नही दी गयी है। INDIA TLY कि रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स को नया feature इस्तेमाल करने के लिए अपने Android Phones में गूगल लेंस का लेटेस्ट Version इंस्टॉल करना होगा। दरअसल, नया फीचर सर्वर-साइड अपडेट के तौर पर आएगा और गूगल की ओर से रोलआउट किए जाते ही सभी गूगल लेंस यूजर्स इसे इस्तेमाल कर पाएंगे।