सेक्स चेंज कराने वालों के लिए खुशखबरी, आयुष्मान भारत स्कीम के तहत ट्रांसजेंडरों को मिलेगा बड़ा तोहफा

गरीब परिवारों के लिए केंद्र की बीमा स्कीम यानी आयुष्मान भारत के तहत अब ट्रांसजेंडर को भी मेडिकल कवर मिलेगा और साथ ही सेक्स चेंज जैसे ऑपरेशन के लिए भी इस बीमा का इस्तेमाल किया जा सकता है।

0
469

केंद्र सरकार की ओर से चलाई जाने वाली आयुष्मान भारत योजना देश के गरीबों के लिए हितकारी साबित हो रही है। योजना के तहत गरीब परिवारों को हर साल सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए 5 लाख रुपये तक का बीमा दिए जाने का प्रावधान है। अब भारत की केंद्र सरकार इस्माइल योजना के तहत देश के ट्रांसजेंडरों को बड़ा फायदा देने की तैयारी कर रही है। अब सरकार की नई योजना SMILE  के तहत इस बीमा का फायदा ट्रांसजेंडरों तक पहुंच सकेगा।

समाजिक न्याय मंत्रालय 12 अक्टूबर को सपोर्ट फॉर मार्जिनलाइज्ड इंडिविजुअल्स फॉर लाइवलीहुड एंड एंटरप्राइज यानी स्माइल योजना की शुरुआत करने वाला है। इसके तहत ट्रांसजेंडरों की सर्जरी और चिकित्सकीय सहायता के लिए भी बीमा दिया जाएगा। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने ट्रांसजेंडर हो के कल्याण के लिए पंचवर्षीय योजना में 500 करोड़ रुपए आवंटित कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के गरीब, वंचित और कमजोर लोगों के 10 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य बीमा की सुविधा मिलती है। इस योजना के तहत इन परिवारों को  यानी 50 करोड़ लोगों सालाना 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता है। हालांकि आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ पात्रता ने भी सरकार की ओर से निर्धारित की गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here