गुलाम नबी आजाद कांग्रेस से नाराज, बोले, “प्रमुख पदों पर चुनाव नहीं हुआ तो 50 साल तक विपक्ष में ही बैठेंगे”

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने एक बार फिर कांग्रेस संगठन के प्रमुख पदों पर चुनाव कराने पर जोर दिया है। आजाद ने गुरुवार को कहा, "चुने हुए लोग लीड करेंगे तो पार्टी के लिए अच्छा होगा, नहीं तो कांग्रेस अगले 50 साल तक विपक्ष में ही बैठी रहेगी।"

0
343

कांग्रेस में लगातार विरोध के बादल गरज रहे हैं। कभी कपिल सिब्बल तो कभी गुलाम नबी पार्टी नेतृत्व पर चुनाव के पक्ष में दिखाई देते हैं। गुरुवार को कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी और संगठन के प्रमुख पदों पर चुनाव होने चाहिए। आजाद ने गुरुवार को कहा, “चुने हुए लोग पार्टी को लीड करेंगे तो यह पार्टी के लिए अच्छा होगा। नहीं तो कांग्रेस अगले 50 साल तक विपक्ष में बैठी रहेगी। यह भी हो सकता है कि नियुक्त किए जाने वाले अध्यक्ष को एक परसेंट लोगों का समर्थन न हो।”

चुनाव का विरोध करने वाले कर रहें हैं राजनीति

गुलाम नबी आजाद ने उन नेताओं को भी आड़े हाथों लिया जो पार्टी में चुनाव का विरोध कर रहे हैं। गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी समेत राज्य के प्रमुख जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष के पदों पर भी चुनाव कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग चुनाव करवाने का विरोध कर रहे हैं, उन्हें अपने पद खोने का डर है। जो वफादार होने का दावा कर रहे हैं, वे हकीकत में राजनीति कर रहे हैं। इससे पार्टी और देश को नुकसान होगा।

Image Source: Tweeted by @ANI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here