ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर अरविंद केजरीवाल पर बरसे गौतम गंभीर और आदेश गुप्ता, दोनों ने पूछे कई सवाल

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बाद अब ऑक्सीजन का संकट सामने आ चुका है। राज्य सरकार की इस विफलता के लिए भारतीय जनता पार्टी के दो कद्दावर नेता गौतम गंभीर और आदेश गुप्ता राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार बता रहे हैं। दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कई सवाल पूछे हैं।

0
317

देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत से बहुत सारे लोगों की मौत हो चुकी है। कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तो यह माना जा रहा है कि इस व्यवस्था के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है क्योंकि राज्य सरकार केंद्र सरकार के द्वारा काफी सारा फंड केवल ऑक्सीजन के प्लांट लगाने के लिए दिया गया था लेकिन सरकार के द्वारा यह प्लांट नहीं लगाए गए। किसी भी भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। गंभीर ने निशाना साधते हुए कहा है, “गौतम गंभीर ने कहा, ‘जो एक साल आपको वक़्त मिला था, आपने क्या किया। अब आप सारे राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र लिख रहे हैं। आपको दिल्ली में 8 ऑक्सीजन प्लांट लगाने थे, आपने सिर्फ एक ही लगाया। आपके नोडल अफसर लोगों के फोन नहीं उठाते।”

उन्होंने कहा,”अब हम 22 पूसा रोड पर हमारी संस्था के ऑफिस से FABI FLU बांटेंगे। मेरी फाउंडेशन के साथ जो लोग जुड़ कर काम करना चाहते है, उनका स्वागत है। FABI FLU अब हमारे पास अच्छी संख्या में है। हम ऑक्सीजन सिलेंडर भी और ज्यादा खरीदेंगे। हम पूरी दिल्ली के लोगों के लिए मदद करेंगे… हम राशन और खाना भी देंगे। ”

गौतम गंभीर ने कहा,”अगर किसी गरीब आदमी को दवाई बांटना प्रचार है तो होने दो। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मीडिया को भी बोलना चाहिए कि हम आपके विज्ञापन नहीं लगाएंगे। उस पैसे से आप जनता की सेवा करें क्योंकि उनको तो शर्म आएगी नहीं। सिर्फ संसद और पार्षद को नहीं बल्कि सबको आगे आना होगा। दिल्ली बच सकती है। कोई किसी को एक वक़्त का खाना भी खिला दे तो अच्छा होगा। मेरी तरफ से जितना अच्छा होगा मैं करूंगा।”

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी अरविंद केजरीवाल के कार्यो से नाराज दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा है, “बाड़ा हिंदू राव में रोजाना 100 में से 70 मरीज कोरोना के इमरजेंसी में आ रहे हैं, अस्पताल में फिलहाल 17 वेंटिलेटर हैं, आठ आईसीयू और 4 एचडीयू बेड हैं। वहीं 250 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है।” दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बताया कि हर एरिया पार्षद को व्हाट्सएप ग्रुप बनाने को कहा गया है ताकि निगम कर्मचारी सफाई और सैनिटाजेशन का काम करेंगे। दावा है कि तीन दिनों के दौरान मार्केट, कॉलोनियों में मेगा सैनिटाइजेशन अभियान चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here