तृणमूल कांग्रेस की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही है पार्टी विखंडन की कगार पर आ चुकी है। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस की विधायक वैशाली डालमिया ने पार्टी के ही नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा है,” टीएमसी के कुछ नेता पार्टी को अंदर से खोखला कर रहे हैं। पिछले तीन-चार सालों से पार्टी के कुछ लोग एक दूसरे को कार्य नहीं करने दे रहे हैं। यह वही लोग हैं जिनके दिल में कार्यकर्ताओं के लिए प्यार नहीं बचा है और इन्हीं लोगों को राज्य के भले की बिल्कुल चिंता नहीं है। उन्हें सिर्फ अपने आप से मतलब है। ”
उन्होंने कहा कि अभी पिछले दिनों पार्टी के नेता और मंत्री विजय लक्ष्मी शुक्ला ने इस्तीफा दिया तो उन्हें पार्टी के नेताओं के निशानों का सामना करना पड़ रहा है। यह ऐसे लोग हैं जो दूसरी पार्टी से नहीं अपितु अपनी पार्टी के नेताओं से ही लड़ते रहते हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से किसी प्रकार का लगाव नहीं है। हम आपको बता दें कुछ समय पहले ही तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। अभी यह माना जा रहा था कि मशहूर क्रिकेटर और पश्चिम बंगाल की शान कहलाने वाले सौरव गांगुली भी भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। लेकिन ह्रदय रोग के कारण उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन नहीं किया है।