Entertainment के साथ ही Games से हो सकते हैं मालामाल, खेलें ये गेम्स और जीतें Cash

0
1098

साल 2020 में कोविड-19 के आते ही यंगस्टर्स की सभी एक्टिविटीज़ीस पर जैसे रोक सी लग गई थी। ना तो पूरे दिन पढ़ाई हो सकती है और ना ही टीवी देखा जा सकता है। ऐसे में घर के अंदर बंद रहकर सरवाइव करने में काफी दिक्कतें आती हैं। ऐसे में यंगस्टर्स के एंटरटेनमेंट का सहारा बनकर उभरा मोबाइल गेमिंग।

हमारे बड़े बुजुर्गों का कहना था खेलोगे-कूदोगे बनोगे खराब, करोगे बढ़ाई बनोगे नवाब।

हालांकि आज के इस डिजिटल दौर में खेलना भी काफी फ़ायदेमंद हो रहा है। Google Play Store और Apple Store पर मौजूद बहुत से गेम्स यंगस्टर्स को लुभाने के लिए कई तरह के ऑफर्स दे रहे हैं।

जी हां, कई स्टोर पर कई गेम्स ऐसे हैं जो Giveaway के साथ ही Prize में पैसे भी देते हैं। इसका मतलब ये हुआ कि आप गेम्स का लुत्फ़ उठाने के साथ ही पैसा भी कमा सकते हैं। लॉकडाउन के दौरान लाखों नौकरियाँ जाने की वजह से काफी लोग बेरोज़गार हुए और उसी दौरान उन्होंने ऐसे ही कुछ गेम्स से अपनी दाल-रोटी का इंतज़ाम किया। ऐसे गेम्स को आप जितना खेलोगे आपके पास उतने ही ज्यादा पैसे कमाने के चांस होंगे। हालांकि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हर चीज़ की अति भी बुरी होती है तो आप ज़रूरत से ज्यादा भी इनके आदि ना हों।

आज का हमारा ये Article ऐसे ही गेम्स के बारे में है जिनसे आप entertainment के साथ ही पैसा भी कमा सकते हैं। तो आइए शुरू करते हैं….

कौैन से हैं वो गेम्स

Dream 11
Quizwin
Pokerbaazi
Classic Rummy
Ace2three
Big Times
Mobile Premier League
Blub Smash
Swag Bucks
Winzo App

क्या है खास

Dream 11

अगर आप Cricket या दूसरे किसी खेल के बहुत बड़े शौकीन हैं और आप उसकी हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट रहते हैं तो ये गेम खास आपके लिए है। Dream 11 में दुनिया की सभी cricket teams मौजूद हैं। इस गेम को साल 2008 में हर्ष जैन और भावित सेठ ने बनाया था। Dream 11 को दुनिया की टॉप innovative companies में गिना जाता है। आज के समय में इसके करीब 45+M यूजर्स हैं। इसमें आप Cricket, Football, Kabaddi जैसे गेम्स का ऑनलाइन लुत्फ़ उठा सकते हैं। Dream 11 govt. अप्रूव्ड गेम है। इसमें जीती गई राशि को आप सीधे अपने Bank Account में ट्रांसफर कर सकते हैं।

गेम के शुरूआती दिनों में डाउनलोड करने पर 250 रूपए की राशि दी जाती थी हालांकि यूज़र की बढ़ती संख्या की वजह से अब Refer और Earn का तरीका बिलकुल बदल चुका है। अगर आप किसी के Refer किए गए लिंक पर क्लिक कर उसके code से Register करेंगे तो दोनों को 100 रुपये मिलते हैं। इस गेम में अपनी knowledge का इस्तेमाल कर अपनी एक टीम क्रिएट करनी पड़ती है। अगर होने वाले कंपीटीशन में आप जीत जाते हैं तो आपको एक prize money दी जाती है जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में डलवा सकते हैं।

Quizwin

QuizWin गेम खेलने के साथ ही पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। इसमें आप फ्री में quiz खेलने के साथ ही cash prize जीत सकते हैं। जीती हुई रकम आपको आपके Paytm cash से मिलती है। इस Quiz गेम में आपको मिलने वाला सवाल किसी भी topic पर हो सकता है। अगर आपको लगता है आपकी General Knowledge अच्छी है तो आप ये गेम ज़रूर ट्राई कर सकते हैं।

Pokerbaazi

अगर आप भी पोकर खेलने के शौकीन हैं तो आपको बता दें ये आजतक का सबसे अच्छा पोकर गेम है। गेम का इंटरफेस काफी यूज़र फ्रेंडली है। इसमें आप individual गेम खेलने के साथ ही कई होने वाले tournaments में भी हिस्सा लेकर बेहद आकर्षक ईनाम जीत सकते हैं। कैश प्राइज़ के साथ ही इसपर और भी कई अच्छे आइटम्स दिए जाते हैं। इस गेम की सबसे अच्छी बात इसका customer support system है जो 24×7 काम करता है। गेम में कोई भी परेशानी आने पर आप इनके executives से बात कर अपनी परेशानी का हल निकाल सकते हैं।

Classic Rummy

ये भारत में Rummy गेम की सबसे पुरानी वेबसाइट है जिसे भारतीयों ने दिन खोलकर पसंद किया है। इसपर Rummy खेलकर आप कैश जीत सकते हैं। Rummy को दो या दो से ज्यादा लोग खेलते हैं। ये गेम एक टेबल पर खेला जाता है जिसमें आपको अपने कार्ड को सभी खिलाड़ियों से पहले एक सुनिश्चित क्रम में लगाना होता है और जब आपके कार्ड सुनिश्चित क्रम में लग जाते हैं तो आप अपने कार्डों को सभी को दिखा कर गेम जीत जाते हैं। इसकी खास बात ये भी है कि इस गेम में आप मात्र 5 रूपए में पूरा Tournament खेल सकते हैं। क्लासिक मनी फेज़ इसमें सबसे ज्यादा कैश देता है।

Ace2three

ये भी एक Rummy गेम है। Rummy की लोकप्रियता को बढ़ाने में Ace2Three का भी काफी योगदान है। Ace2Three ने पिछले 13 सालों में भारत में Rummy गेम के कई स्वरूपों में ज़ोरदार लोकप्रियता हासिल की है। Ace2Three की लगातार कोशिश की वजह से इसने देशभर में अब तक 8+M खिलाड़ियों के साथ एक डिजिटल स्पेस हासिल किया है। Ace2Three के Rummy गेम को डेस्क टॉप, मोबाइल या टैबलेट जैसे गैजेट्स पर खेला जा सकता है।

Big Times

ये गेम WINR games inc कंपनी का बनाया हुआ है। 56MB के इस गेम को play Store पर 6 में से 4 की rating दी गई है। इस गेम के अब तक करीब 1+M यूज़र हैं। इसमें आपको गेम खेलकर कुछ आपको reward collect करना पड़ता है जिसे बाद में आप डॉलर में कनवर्ट कर सकते हैं। जैसे ही आप 10 डॉलर पूरे करने में कामयाब होंगे आप उन पैसों को अपने बैक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Mobile Premier League

ये e-sports gaming app है। Mobile Premier League में काफी ईज़ी गेम्स खेलकर आप points earn कर सकते हैं। इसमें Monster Truck, Space Breaker, Fruit Chop, Run Out, Ninja Jumper के अलावा और भी बहुत सारे गेम्स के ऑप्शन मिलते हैं। Mobile Premier League में game खेलकर और अपने दोस्तों को इस भी app के लिए invite करके पैसे कमा सकते हैं। इसे अब तक करीब 1+M से ज़्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इस game से कमाए गए पैसे आप PayTm, UPI से भी यूज़ कर सकते हैं।​

Blub Smash

इस गेम को साल 2017 में लॉन्च किया गया था। जैसे ही आप गेम में रजिस्टर करेंगे आपको 700 coins दिए जाएंगे, जिन्हें गेम में यूज़ कर आप अपनी राशि को दोगुना कर सकते हैं। इसमें आप अपने दोस्तों को invite कर भी काफ़ी पैसे कमा सकते हैं। Blub Smash से कम से कम आप 10 रूपये निकाल सकते हैं।

Swag Bucks

इस गेम में पैसे कमाने के कई अलग-अलग तरीके हैं। इन तरीकों में Survey पूरा करना, Video देखना और Game खेलना शामिल है। Swag Bucks अपनी तरफ से भी कुछ task देता है। जो इन टास्क्स को पूरा कर देता है, उन्हें भी प्राइस के तौर पर पैसे दिए जाते हैं। ये एक refferal app भी है, मतलब आप इसे app को दूसरों को install करा कर भी पैसे कमा सकते हैं।

Winzo App

ये गेम कुछ-कुछ kaun banega crorepati जैसे है। इसमें कुछ सवाल पूछे जाते हैं जिनके ज़वाब देकर आप पैसे जीत सकते हैं। Winzo App में Sports Quiz, Triviya, Bollywood Quiz, GK और History से जुड़े हुए सवाल पूछे जाते हैं। इनके सही ज़वाब देने पर आपको एक rank दी जाती है। जहां आपको कई तरह के gift coins दिए जाते हैं, जिसे आप पैसों में कनवर्ट कर अपने PayTm में ट्रांसफर कर सकते हैं। इस game से लगभग 50 प्रतिशत लोग ही पैसे जीत पाते हैं। ये app हिंदी के अलावा अंग्रेजी, मराठी और गुजराती में भी उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here