उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने गांधी और पटेल से की मोहम्मद अली जिन्ना की तुलना, बोले- देश की आजादी में उनका भी हाथ है

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में समाजवादी रथ यात्रा लेकर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। यहां पर उन्होंने मोहम्मद अली जिन्ना की तुलना सरदार पटेल और महात्मा गांधी से भी की।

0
344

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हरदोई जिले में समाजवादी रथ यात्रा लेकर पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों को संबोधित किया। अखिलेश यादव ने कहा कि सरदार पटेल जमीन को पहचानते थे और जमीन को देखकर फैसले लेते थे। इसीलिए आयरन मैन के नाम से जाने जाते थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि सरदार पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था से पढ़कर निकले और बैरिस्टर बने और आजादी दिलाई। अगर उन्हें किसी भी तरह का संघर्ष करना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी साधा निशाना

अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने अभी तक ऐसा कोई काम नहीं किया है जिससे वह जनता को दिखा सके,वह केवल समाजवादी पार्टी के किए कामों का लोकार्पण करती है। यहां तक कि मुख्यमंत्री जिस हेलिकॉप्टर से उड़ते हैं, जिस सोफे पर बैठते हैं, जिस गाड़ी से चलते हैं, वह भी सपा सरकार का खरीदा हुआ है। इनका अपना क्या है सोचो इसलिए धुआं उड़ाने वाले लोगों को धुएं में उड़ा दो?

अखिलेश यादव ने अपने कार्यक्रम के दौरान कहा कि जो लोग देश की बात करते हैं वही आज जाति और धर्म में देश को बांट रहे हैं। दुनिया में हमारे देश की सबसे बड़ी पहचान यही रही है कि यहां अलग-अलग जाति और धर्म के लोग एक साथ रहते हैं एक साथ काम करते हैं। इसीलिए हम सरदार पटेल को याद करते हैं, जिन्होंने देश को एक कर दिया रियासतों को खत्म कर दिया था। कोई ताकत ऐसी हो जो जातियों में और धर्म में लड़ाई कराये हम उसकी विचारधारा को नहीं मानेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here