उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान, बोले प्रदेश में सपा सरकार बनते ही, किसान आंदोलन में मारे गए किसानों को मिलेगा 25 लाख रुपए का मुआवजा

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐलान किया है कि यदि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवारों को 25 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाएगा।

0
183
चित्र साभार: ट्विटर @samajvadiparty

प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के ऐलान के बाद अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस आंदोलन को एक चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी कर चुके हैं। आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि यदि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवारों को 2500000 रुपए का मौका दिया जाएगा।

अखिलेश ने ट्वीट करके इसकी जानकार दी। अखिलेश ने लिखा कि किसान का जीवन अनमोल होता है क्योंकि वो ‘अन्य’ के जीवन के लिए ‘अन्न’ उगाता है। हम वचन देते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की ‘किसान शहादत सम्मान राशि’ दी जाएगी।

आपको बता दें कि आज केंद्रीय कैबिनेट ने तीनों नए कृषि कानूनों की वापसी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 दिन पहले यानी 19 नवंबर को कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था। कैबिनेट की मंजूरी के बाद कानून वापसी के प्रस्ताव को संसद के शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों में पारित करवाया जाएगा। इसके बाद किसान आंदोलन की वजह बने तीनों कृषि कानून खत्म हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here