भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने कई प्रमुख बातों का जिक्र किया है। भारत के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ का मानना है कि कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ वैसा धैर्य नहीं दिखाया है। कोहली ऐसी गेंदे खेल रहे हैं जो नहीं खेलनी चाहिए। आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल में अपलोड किए गए नए वीडियो में बोलते हुए बांगड़ ने कहा, “जहां तक मेरी चिंता का विषय है, वो ये है कि विराट कोहली ने वह धैर्य नहीं दिखाया है जो इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उनके खिलाफ दिखाया है। बस यही एक अंतर है।”
उन्होंने आगे कहा कि वो कई बार डिफेंड करते हुए आउट नहीं हुए हैं। वो बॉल की तरफ जाते समय आउट हुए हैं। यदि आप 2014 में उनके आउट होने के तरीके को देखेंगे तो, वो जितनी बार डिफेंड करते हुए आउट हुए उतनी बार ड्राइव करते हुए आउट नहीं हुए।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है वो छठें या सातवें स्टंप की तरफ जाती हुई गेंदे खेल रहे हैं, जिन्हें खेलने की जरूरत नहीं है। जब गेंद छूट रही है तब उन्हें अपनी पोजीशन चैक करने की जरूरत है। इस समय सीरीज 1-1 की बढ़त है। ओवल टेस्ट में भारत का मिडिल ऑर्डर हार के बाद कैसा प्रदर्शन करता है, इस पर सबकी निगाहें होंगी।’