Tarak Mehta Ka Oolta Chashma : इन शब्दों का प्रयोग करना किसी के बस की बात नहीं, केवल जेठालाल की जुबान से निकलते हैं ये शब्द

Tarak Mehta Ka Ulta Chashma कार्यक्रम में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी टेलीविजन की दुनिया के चमकते हुए सितारे हैं। इस कार्यक्रम में जेठालाल का किरदार बहुत सारे शब्दों का सही उच्चारण नहीं कर पाता है। आइए जानते हैं वे कौन से शब्द हैं-

0
703

Tarak Mehta Ka Ulta Chashma कार्यक्रम में जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी निभाते हैं। दिलीप जोशी ने जिस प्रकार जेठालाल का किरदार निभाया है उससे ऐसा लगता ही नहीं है कि दिलीप जोशी के अभिनय और असली जिंदगी अलग अलग हैं। जेठालाल के किरदार में बहुत सारी खूबियां हैं वास्तव उन के माध्यम से ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आती है। अपने पिता का आदर करना एक व्यापारी की तरह चालाकी से काम लेना इस तरह के कई गुण जेठालाल के किरदार में देखे जा सकते हैं।

Tarak Mehta Ka Ulta Chashma कार्यक्रम में जेठालाल एक ऐसे व्यक्ति हैं जो हमेशा खुश रहना चाहते हैं लेकिन उनकी जिंदगी में प्रतिदिन नई-नई मुसीबतें आती रहती हैं। कभी तो उनके साले सुंदर उसके लिए मुसीबत बन कर आते हैं, तो कभी उनके बेटे दीपेंद्र जेठालाल गड़ा उनके लिए मुसीबत खड़ी कर देते हैं। गड़ा परिवार गोकुलधाम सोसायटी का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। गड़ा परिवार के बिना गोकुलधाम सोसायटी की कल्पना नहीं की जा सकती। जो लोग इस कार्यक्रम को देखते हैं उन्हें पता है कि जेठालाल बहुत सारे शब्दों का ठीक प्रयोग नहीं करते जिसके कारण लोगों को हंसने का मौका मिल जाता है। लेकिन बहुत सारे ऐसे शब्द भी हैं जिनका प्रयोग केवल जेठालाल कर सकते हैं और कोई नहीं…आइए जानते हैं कौन से हैं वह शब्द-

इन शब्दों का सही प्रयोग नहीं कर पाते जेठालाल

क्या तपलीक है आपको?
प्रॉब्लम को पोब्लम
इन्फॉर्म को इमफार्म
यंगस्टर- यंगसेस्टर
हेलीकॉप्टर को हेप्लीकॉप्टर
परफेक्ट को पफेक्ट
हैंडसम को हैंडसंप
जबरदस्त को जबरजस्त
साइनटिस्ट को साइनिस्ट
थैंक्यू- ठैंक्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here