दरअसल दो दिन पहले कुछ बदमाशों ने गोंडा के किराना व्यापारी के बेटे को किडनैप कर लिया और अपहरण करने के बाद उसके परिजनों से 4 करोड रुपए की फिरौती मांगी। जब मामला पुलिस और एसटीएफ के संज्ञान में आया, मामले की जांच शुरू की गई। मामले की जांच करने पर पता चला कि बेटे के अपहरण में एक महिला समेत चार अपराधियों का हाथ है। छानबीन के बाद पुलिस ने अपराधियों को दबोच लिया है, घटनास्थल से ऑल्टो गाड़ी और एक पिस्टल भी बरामद हुई है। जिसका प्रयोग घटना के समय किया गया था। एडीजी प्रशांत कुमार ने पुलिस प्रशासन को 1 लाख रूपये इनाम देने की भी बात कही।
घटना के समय सभी अपराधी स्वास्थ्य विभाग के भेष में आए थे और उन्होंने किराना व्यापारी से कहा कि हम सैनिटाइजर और मास्क बांटने जा रहे हैं। सामान गाड़ी में रखा है आप हमारे साथ किसी को भेज दीजिए। तब व्यापारी ने अपने बेटे को भेज दिया और उन सभी अपराधियों ने बच्चे को वहीं से अगवा भी कर लिया। जब बहुत देर तक उनका बेटा नहीं मिला तब उन्होंने उसकी छानबीन की और उसी वक्त हरी गुप्ता के फोन पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई और उन्होंने हरी गुप्ता से फिरौती मांगी। व्यवसायी पुत्र आयुष उर्फ नमो के अपहरण की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
और पढ़ें: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद, 2 आतंकी भी मारे गए
इस घटना में महिला सहित चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बच्चे को अगवा करने वाले लोगों में सूरज पांडे पुत्र राजेंद्र पांडे, पत्नी छवि पांडेय व छोटा भाई रवि पांडेय निवासी शाहपुर थाना परसपुर जनपद गोंडा, उमेश यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी सकरौरा, पूर्वी थाना करनैलगंज जनपद गोंडा, दीपू कश्यप पुत्र राम नरेश कश्यप निवासी सोनवारा, थाना करनैलगंज जनपद गोंडा शामिल हैं।