जहानाबाद । फाइनेंस कंपनियों का सॉफ्ट टारगेट हमेशा से ही ग्रामीण परिवेश में रहने वाले भोले-भाले ग्रामीण होते हैं जो जल्दी पैसा दोगुना हो जाने या जल्दी लोन मिल जाने के झांसे में फंस जाते हैं। ऐसा ही एक ठगी का मामला जहानाबाद के घोषी प्रखंड अवस्थित कोरमा ग्राम निवासी प्रमोद कुमार के साथ हुआ है। प्रमोद कुमार ने बताया कि उन्हें पैसे की अत्यंत सख्त जरुरत थी तभी किसी ने ऑनलाइन फाइनेंस कंपनी कैपिटल के नाम को सुझाया। प्रमोद जब कैपिटल फाइनेंस कंपनी के संपर्क में आए तो कंपनी उन्हें जल्दी-ही कम ब्याज पर पैसा उपलब्ध करा देने की बात कही। इसके लिए कंपनी ने उन्हें कुछ फॉर्मेलिटी पूरा करने को कहा।
इस फॉर्मेलिटी को पूरा करने में कंपनी ने प्रमोद से 50 हजार रूपए झटक लिए। कंपनी का प्रोसेस पूरा हुए जब काफ़ी दिन हो गए और कंपनी के द्वारा और पैसा मांगा जाने लगा तो प्रमोद को अपने साथ ठगी किए जाने का अहसास हुआ। प्रमोद घोषी थाना में कैपिटल कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी। घोषी थानाप्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांचोपरांत आगे की कारवाई की जाएगी।