बांग्लादेश में एक मशहूर मौलाना ने एक ऐसा अजीबोगरीब फतवा जारी किया है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, मौलाना ने फेसबुक के ‘हाहा’ इमोजी के खिलाफ फतवा जारी किया है। सोशल मीडिया पर फेमस मौलाना अहमदुल्लाह ने फेसबुक पर लोगों का मजाक उड़ाने के लिए इस्तेमाल होने वाली इमोजी ‘हाहा’ के इस्तेमाल के खिलाफ फतवा (Fatwa) जारी करते हुए ऐसा करने को गलत बताया।
मौलाना अहमदुल्लाह के फेसबुक और यूट्यूब पर 30 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वह अक्सर ही टेलिविजन पर दिखाई देते हैं और मुख्य रूप से मुस्लिम बहुल बांग्लादेश में धार्मिक मामलों पर चर्चा करते हैं। शनिवार को मौलाना ने तीन मिनट का एक वीडियो पोस्ट किया और इसमें फेसबुक पर हाहा इमोजी के जरिए लोगों का मजाक उड़ाए जाने को लेकर बात की। इसके बाद मौलाना ने एक फतवा जारी किया। मौलाना ने कहा कि ऐसा करना मुस्लिमों के लिए ‘हराम’ है।
वीडियो में वह कह रहे हैं, ‘आजकल हम फेसबुक के हाहा इमोजी का इस्तेमाल लोगों का मजाक बनाने के लिए करते हैं।’ इस वीडियो को अभी तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
वीडियो में अहमदुल्लाह कहते हैं, ‘अगर हम हंसी-मजाक के लिए हाहा करते हैं और पोस्ट करने वाला शख्स भी इसे उसी तरह समझता है तो कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन अगर आपका रिएक्शन लोगों का उपहास करने के मकसद से दिया गया है तो यह इस्लाम में पूरी तरह हराम है।
अहमदुल्लाह ने आगे कहा, ‘अल्लाह के लिए आप अपने आपको ऐसा करने से रोकें। लोगों का उपहास करने के लिए हाहा इमोजी का इस्तेमाल न करें। अगर आप एक मुस्लिम को दुखी करेंगे, तो संभव है कि वह इस तरह की अभद्र भाषा में जवाब दे, जिसकी उम्मीद न हो।’
वीडियो पर आई सकारात्मक और नकारात्मक प्रतिक्रिया
अधिकतर लोगों ने वीडियो पर सकारात्मक कमेंट किए हैं। वहीं, ऐसे भी सैकड़ों लोग भी हैं, जिन्होंने “हाहा इमोजी” के जरिए इस फतवे का मजाक उड़ाया। बता दें कि अहमदुल्लाह बांग्लादेश में नई पीढ़ी के मौलाना हैं, जो इंटरनेट पर एक्टिव रहते हैं। उनका हर वीडियो पॉपुलर होता है और उसे लाखों लोग देखते हैं।