जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने अपने आवास पर अपनी पार्टी के नेताओं से मुलाकात की। इस मीटिंग में जम्मू कश्मीर के हालातों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक पूरी होने के बाद फारूक अब्दुल्ला ने बताया कि हमारी बैठक का उद्देश्य यह देखना था कि हमारे लोग जो 12 महीनों से घर में बंद हैं, क्या अब वे अपने घरों से बाहर आ पाएंगे? फारूक ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग अब दयनीय स्थिति में हैं। पर्यटन जीरो है और हर जगह पीड़ा ही पीड़ा दिखाई दे रही है।
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कुछ समय पहले ही हाईकोर्ट में पार्टी के उस दावे को ख़ारिज कर दिया था। जिसके तहत कई नेता गैरकानूनी तरीके से अपने घरों में बंद थे। पार्टी के महासचिव अली मोहम्मद सागर, पूर्व मंत्री मोहम्मद शफी उरी, अब्दुल रहीम राथर, और नासिर सोगामी इस बैठक में मौजूद थे। पार्टी ने कुछ दिनों पहले कोर्ट में ये दावा किया था उनके 16 नेताओं को ग़ैरकाननूनी तरीके से नजरबन्द किया गया है। इन सभी नेताओं को मुक्त कराने के लिए फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
Image Source: Tweeted by @AzaanJavaid