नई दिल्ली | कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राहत कोष का गठन किया गया था। जिसमें उन्होंने समस्त देशवासियों से सहयोग करने की अपील की थी। लेकिन कुछ शातिर ठगों ने प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम का फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी करना शुरू कर दिया था। इस तरह की शिकायतें मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी करने वाले एक मामले में FIR दर्ज किया है। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए जो UPIID है वो PMCARES@SBI है। जबकि फर्जी अकाउंट PMCARE@SBI है।
दोनों आईडी में सिर्फ एक एस का फर्क है। असली UPI ID, पीएमकेयर्स है जबकि नकली पीएमकेयर के नाम से चल रही है। इस फर्जी अकाउंट को सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया है, जिसके बाद साइबर सेल ने फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया है। फिलहाल फर्जी अकाउंट को बंद करवा दिया गया है। ऐसे में अगर आप पीएम के इस फंड में कोई पैसा डोनेट कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि असली अकाउंट PMCARES@SBI है। इसलिए किसी भी अन्य UPI ID में पैसे जमा ना करवाएं।