फेसबुक ने बदला अपना नाम, अब मेटवर्स के नाम दुनिया में किया जायेगा सम्बोधित

फ़ेसबुक ने अपना कॉर्पोरेट नाम बदलकर मेटावर्स कर लिया है। ऐसा कहा का रहा है कि यह फ़ेसबुक की व्यापक रीब्रैंडिंग का हिस्सा है। कंपनी ने कहा है कि वो सोशल मीडिया से आगे वर्चुअल रियलिटी में अपनी पहुँच बढ़ाएगी।

0
250

फेसबुक के बारे में आज कौन नहीं जानता है? जिस भी व्यक्ति के पास फेसबुक होती है वह कम से कम इस पर आईडी बनाकर अपने विचारों को अभिव्यक्त अवश्य करता है। लेकिन क्या आपको पता है कल रात से ही फेसबुक ने अपना नाम बदल दिया है। जी हाँ अब फेसबुक को मेटावर्स के नाम से जाना जायेगा। फ़ेसबुक के मालिक मार्क ज़करबर्ग ने घोषणा की है कि नया नाम मेटावर्स प्लान का हिस्सा है। मेटावर्स का मतलब एक ऑनलाइन दुनिया से है, जहाँ लोग वर्चुअली गेम खेल सकते हैं, काम कर सकते हैं और संपर्क स्थापित कर सकते हैं। इसे वीआर (वर्चुअल रियलिटी) हेडसेट्स भी कहा जा रहा है। ज़करबर्ग ने ये भी कहा कि अभी हम जो कर रहे हैं, उस लिहाज से मौजूदा ब्रैंड नाकाफ़ी है। उन्होंने कहा कि एक ऐसी ब्रैंडिंग की ज़रूरत थी, जो हमारे सभी कामों का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम हो… हमारी नज़र भविष्य पर है।

ज़करबर्ग ने एक वर्चुअल कॉन्फ़्रेंस में कहा, “मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में हम एक मेटावर्स कंपनी के रूप में देखे जाएंगे। हम चाहते हैं कि हमारा काम और हमारी पहचान, जो हम करना चाह रहे हैं, वैसा ही हो। हम अपने कारोबार को दो हिस्सों में देखना चाहते हैं। एक फैमिली ऐप्स और दूसरा भविष्य के प्लेटफॉर्म्स के लिए हमारा काम।” ज़करबर्ग ने ये भी कहा, “अब समय आ गया है कि जो भी हम कर रहे हैं, वो नए ब्रैंड के तहत हो ताकि पता चले कि हम कौन हैं और क्या करने जा रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here