इजराइली दूतावास के पास हुआ धमाका, कई कारों के टूटे शीशें

दिल्ली में इजरायल दूतावास के पास धमाका हुआ है जिसमें अब तक बताया जा रहा है कि कई गाड़ियों के शीशे भी टूटे हैं। अभी तक इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। दिल्ली की स्पेशल टीम वहाँ पहुंच चुकी है।

0
395
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

गणतंत्र दिवस के बाद अब एक और बड़ी खबर दिल्ली से ही आ रही है। जिसके अनुसार दिल्ली में इजरायल दूतावास के पास धमाका हुआ है हालांकि इस धमाके से किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना तो नहीं आई है, लेकिन यह बताया जा रहा है कि धमाके की धमक से कई गाड़ियों के शीशे टूटे हैं। स्पेशल सेल तथा एनआईए की टीम इस पूरे मामले की जांच करने के लिए पहुंच चुकी है। धमाका इजरायली दूतावास से 150 मीटर की दूरी पर हुआ है। दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। इजरायली दूतावास एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित है।

भारत और इजरायल इस समय अपने राजनयिक संबंधों के 29 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। भारत में इजरायल के दूतावास ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है। इजरायली दूतावास के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि जैसा कि हम अपनी साझेदारी की सालगिरह का जश्न मना रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here