एयरपोर्ट और शादियों की भीड़ से निर्धारित कर रहे हैं देश की आर्थिक स्थिति, भाजपाई मंत्री का अज़ीब बयान, पढ़े पूरी रिपोर्ट

0
211

भाजपा के नेता और केंद्रीय राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी ने कहा है कि, देश की अर्थव्यवस्था बहुत अच्छा कर रही है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि खूब शादियां हो रही हैं, ट्रेन और एयरपोर्ट फुल हैं। कुछ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि बिगाड़ना चाहते हैं, इसलिए वे आर्थिक मंदी होने की बातें कर रहे हैं। आगे सुरेश अंगड़ी ने अपने बयान में कहा कि- “अर्थव्यवस्था हर तीन साल बाद सुस्त होती है और फिर से यह रफ्तार पकड़ लेती है। भारतीय अर्थव्यवस्था भी बहुत जल्द रफ्तार पकड़ेगी।”

इससे पहले वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी देश की आर्थिक मंदी को लेकर बेतुका बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि- “फिल्में करोड़ों का कारोबार कर रही हैं तो फिर देश में सुस्ती कैसे है?”

देश मे बढ़ी हुई महँगाई और आर्थिक मंदी से परेशान जानता के लिए भाजपाई नेताओं के इस तरह के बेतुके बयान जले पर नमक छिड़कने जैसा काम कर रहे हैं।
उधर काँग्रेस समेत लगभग सभी विपक्षी पार्टियाँ अर्थव्यवस्था में सुस्ती का हवाला देकर केंद्र सरकार का विरोध कर रही हैं। संसद के आगामी शीत सत्र में यह मुद्दा जोर-शोर से उठाए जाने की संभावना भी दिख रही है। विपक्षी दलों ने एकजुट होकर सरकार को आर्थिक मंदी के मुद्दे पर घेरने की योजना बनाई हुई है। ऐसे में अगामी शीत सत्र काफ़ी हंगामेदार रहने की संभावना है।

Image Source: The News Minute

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here