डीएमआरसी ने किया बड़ा मुकाम हासिल, दुनिया के केवल सात शहरों में चलती है चालक रहित मेट्रो

देश की पहली चालक रहित मेट्रो को प्रधानमंत्री मोदी की ओर से कल हरी झंडी दे दी गई। इस मेट्रो के शुभारंभ के समय पीएम ने कहा कि इस मेट्रो के द्वारा प्रदूषण कम होगा। उन्होंने बताया कि यह मेट्रो अभी तक विश्व के 7 देशों में है।

0
285
चित्र साभार: ट्विटर @OfficialDMRC

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगातार भारत विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इसी श्रंखला में कल प्रधानमंत्री मोदी ने देश की पहली चालक रहित मेट्रो का शुभारंभ किया। सोमवार प्रातः 11:00 बजे इस मेट्रो का शुभारंभ किया गया प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम में कई प्रमुख बातें भी कहीं। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया,”अभी तक दुनिया के केवल 7 देशों में यह मेट्रो है, जिसमें अब दिल्ली मेट्रो भी शामिल हो चुका है।” पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा,”जब उनकी सरकार आई तो केवल पांच शहरों में मेट्रो थी, जो वर्तमान में 18 शहरों में हो चुकी है। 2014 में जहां 248 किलोमीटर की मेट्रो लाइन थी अब वह मेट्रो लाइन 700 किलोमीटर की हो चुकी है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम में वातावरण को शुद्ध रखने की भी बात कही। उन्होंने कहा,”प्रदूषण को नियंत्रित करने में इस मेट्रो की अहम भूमिका होगी।3 साल पहले भी उन्हें मजेंटा लाइन की मेट्रो का उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। ” प्रधानमंत्री ने कहा,”चालक रहित मेट्रो का शुभारंभ,यह बताता है कि हमारा देश तकनीकी रूप से अब आगे बढ़ रहा है। देश में तेजी से मेट्रो लाइन का विस्तार हो रहा है। देश में चालक रहित मेट्रो का शुरू होना बहुत गर्व की बात है। “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here