दिल्ली : भाजपा सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर एक प्रचार सभा के दौरान अपने बयान के चलते काफी विवादों में आ गए हैं। अनुराग ठाकुर का एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें वो दिल्ली के रिठाला में आयोजित एक सभा के दौरान मंच से नारे लगाते दिखाई देते हैं, “देश के गद्दारों को…” उनके इस नारे के पीछे-पीछे वहां जमा लोगों ने नारे लगाए “गोली मारो ** को”
इसके बाद अनुराग ठाकुर यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे नारा लगवाते हुए कहा, “पीछे तक आवाज़ आनी चाहिए। गिरिराज जी को सुनाई दे।”
अनुराग के इस नारे को लेकर बुद्धिजीवियों ने काफी नाराज़गी व्यक्त की है। जाने माने टेलिविज़न क्विज़ शो होस्ट सिद्धार्थ बसु ने सवाल किया, “क्या ये विरोध करने वालों को मारने के लिए हिंसा के लिए उकसाना नहीं है? मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूँ।”इसके साथ ही पत्रकार बरखा दत्त ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हम किस स्तर तक पहुंच चुके हैं?”
पत्रकार और पूर्व AAP नेता आशुतोष ने अनुराग के इस नारेबाज़ी की निंदा करते हुए लिखा, “ये अब आधिकारिक है। मंत्री लोगों को दूसरों को मारने के लिए उकसा रहे हैं। क्या क़ानून अनुराग ठाकुर के साथ वैसे ही पेश आएगा जैसे शरजील इमाम के साथ पेश आया था।”
आपको बता दें कि बीजेपी नेता पहले भी इस तरह के विवादास्पद बयान दे चुके हैं। अभी 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था, “अब इन्होंने क्या किया है। अपने घर की महिलाओं को चौराहे-चौराहे पर बैठाना शुरू कर दिया है। कितना बड़ा अपराध है क़ि पुरुष घर में सो रहा है रजाई ओढ़कर और महिलाओं को आगे करके चौराहे-चौराहे पर बैठाया जा रहा है।”