पूर्व CM कमलनाथ का विवादित बयान, भारत को बताया बदनाम देश

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाल ही में एक बयान देते हुए कहा है कि भारत महान नहीं बदनाम है। उनके इस बयान के बाद एक बार फिर सियासत शुरू हो गयी है।

0
532

वैश्विक महामारी कोरोना को इंडियन वेरिएंट बताने के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता कमलनाथ एक बार अपने बयान को लेकर विवाद में फंस गए है। इस बार तो उनका बयान कुछ ऐसा है कि लोगों ने उन पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने तक की मांग कर दी है। दरअसल कमलनाथ ने हाल ही में एक बयान देते हुए कहा है कि भारत के लोगों पर सभी देशों ने बैन लगा दिया है। भारत महान नहीं,बदनाम है। कमलनाथ इस बयान के बाद एक बार फिर चर्चा में आ गए है।

कमलनाथ ने ये बयान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया। उन्होंने कहा ‘भारत महान नहीं,भारत बदनाम है। सब देशों ने रोक लगाई है कि भारत के लोग नहीं आ सकते है। मैंने उस दिन उज्जैन में कहा था कि जो टैक्सी चलाते है अपने देश को लोग बाहर मुझे तो किसी ने न्यूर्याक से फोन किया कि जो भारत के लोग टैक्सी चलाने वाले है उनकी टैक्सी में कोई बैठने वाला नहीं है”। इस बयान के बाद भाजपा ने भी कमलनाथ पर पलटवार किया। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि “कमलनाथ जी मेरा भारत महान था, महान है और महान ही रहेगा लेकिन चीनी दिमाग से सोचने और इटालियन चश्मे से देखने वालों को यह नज़र नहीं आएगा। आप जैसों को तो गोस्वामी तुलसीदास जी कहकर गये हैं जाको प्रभु दारुण दुःख देहि, ताकि मति पहले हर लेही।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here