पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में सीतलकुची नामक स्थान पर फायरिंग की घटना सामने आई थी। इस घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी आमने सामने आ चुकी हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का कहना है कि कल जो लोग सीतलकुची में मारे गए वह बुरे लड़के थे यदि आप अधिक मात्रा में कुछ भी करते हैं तो हर स्थान पर सीतलकुची होगा। वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीतलकुची में घटी घटना के लिए गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगा दिया।
आपको बता दें बारानगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा,” 17 तारीख को सभी लोग अपने घरों से निकलकर बूथ पर मतदान करने जाएंगे।केंद्रीय बलों की मौजूदगी में वोटिंग होगी।अगर आप अपना वोट नहीं डाल सकते तो वहां पर हम आपकी मदद के लिए रहेंगे। आशा है आप सभी ने देखा कि सीतलकुची में क्या हुआ? यदि आप अधिक मात्रा में कुछ भी करते हैं तो हर स्थान पर सीतलकुची होगा। अगर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई तो यहां पर हम एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करेंगे। हम उन सभी आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे डाल देंगे जिन्होंने गरीबों को परेशान किया है।”
दिलीप घोष ने कहा,” कुछ बुरे लड़के महिलाओं की साड़ियों को खींचेगे, और अगर वह शिकायत करेंगे तो दीदी कहती हैं क्यों लड़कों ने किया ही क्या है? आखिर यह बुरे लड़के कौन है? यह कहां से आए हैं? कल जो लोग सीतलकुची में मारे गए वह बुरे लड़के थे। अशांति पैदा करने के लिए यहां टीएमसी के गुंडे मिलते हैं। वे लोगों को धमकी दे रहे थे कि अगर उन्होंने तृणमूल कांग्रेस का साथ नहीं दिया तो उन्हें किसी भी सुविधा का कोई लाभ नहीं मिलेगा।”