छोटे पर्दे की इस अभिनेत्री ने की आत्महत्या, स्टार प्लस के धारावाहिक से मिली थी असली पहचान

0
487

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री सेजल शर्मा (Sejal Sharma) ने शुक्रवार सुबह मुंबई के मीरा रोड स्थित अपने घर में खुदकुशी कर ली है। उनके घर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने आत्महत्या के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है। सेजल मूलरूप से उदयपुर की रहने वाली थीं और एक्टिंग के क्षेत्र में करियर बनाने कुछ साल पहले वह मुंबई आ गई थीं।

View this post on Instagram

Happy 2020🎈🎈🎈 Pic credits : @casaurabhpatwari

A post shared by Sejal Sharma (@i_sejalsharmaofficial) on

सेजल को असली पहचान स्टार प्लस के शो ‘दिल तो हैप्पी है जी’ से मिली थी, जिसमें उन्होंने सिम्मी खोसला का किरदार निभाया था। वह आमिर खान के साथ विवो मोबाइल फोन के विज्ञापन में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा सेजल ‘आजाद परिंदे’ नाम की वेब सीरिज में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर सेजल शर्मा के 16 हजार से भी अधिर फोलोअर्स हैं।

View this post on Instagram

Happy Valentine's Day ❤❤❤

A post shared by Sejal Sharma (@i_sejalsharmaofficial) on

एक्टिंग के अलावा सेजल (Sejal Sharma) को डांस का भी बहुत शौक था। समय-समय पर अपनी डांस की कुछ झलकियां वह इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती थीं। सेजल का कहना था कि एक मध्यमवर्गीय परिवार से होने के कारण अपने माता-पिता को एक्टिंग के लिए राजी करना बेहद ही मुश्किल काम था। वह हमेशा से ही आत्मनिर्भर होकर लाइफ को एन्जॉय करना चाहती थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here